- ग्रामीण न्यायाल के वादों के लिए ले निशुल्क अधिवक्ता -संजय मुदगल पैनल अधिवक्ता
AIN NEWS 1 मोदीनगर | – उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर माननीय जिला जज अनिल कुमार एक्स अध्यक्ष जनपद न्यायधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के नियंत्रण सुनील प्रसाद सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के आदेश पर ग्राम दौसा बंजारपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में जागरूक किया, शिविर का संचालन अधिवक्ता विजय वशिष्ठ ने किया तथा शिविर की अध्यक्षता श्रीमति नेहा वालिया, जिला महिला कल्याण विभाग द्वारा की गई, पैनल अधिवक्ता संजय मुदगल ने छात्राओं व महिलाओं को बताया कि पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं को कब गिरफ्तार नही कर सकती, कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न के समबन्ध मे व दहेज लेने व देने पर मिलेगा दंड आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही बताया की बालिकाओं को सोशल साइटस जैसे फेसबुक, इन्सटा आदि पर अपने फोटो नही अपलोड करने चाहिए साइबर अपराधी इन फोटोस का गलत इस्तेमाल करते है नेहा वालिया जी ने महिलाओं की पहचान की रक्षा कानून से सम्बन्धित एवं सरकार के द्वारा महिला कल्याण विभाग से जारी सरकारी योजनाओं के विषय में बताया गया साथ में अधिवक्ता विजय वशिष्ठ ने घरेलू हिंसा के खिलाफ अधिकार के विषय में बताया,। संजय मुदगल पैनल अधिवक्ता, नेहा वालिया महिला कल्याण अधिकारी गाजियाबाद, प्रवीण कुमार ग्राम प्रधान, विजय वशिष्ठ एडवोकेट, नीलम वर्मा पीएलवी, उमंग किशोर, बाला, शौभा, अनिता आशा कार्यकर्ता, व प्रकाशी, रणवीरी, रति, मुनेश शिमला आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।