AIN NEWS 1 : जब आप शराब पीना छोड़ देते हैं तो जीवन में बहुत कुछ ऐसा घटता है, जिसकी वैल्यू आपको समझ में आने लगती हैं. शराब की लत लगने के पहले भी ये चीजें आपके पास थीं लेकिन तब आपको इनकी वैल्यू का अहसास तक नहीं था. लेकिन नशे से बाहर आने के बाद जब आप एक बार फिर से इन्हें अनुभव करते हैं तो जिंदगी कहीं अधिक हसीन और आसान लगने लगती है. हम सेहत से संबंधित 10 ऐसी बातों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें आप शराब पीना छोड़ने के बाद ही अनुभव करते हैं।
शराब छोड़ने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव
1. लिवर की सेल्फ रिपेयरिंग
लिवर का काम शरीर से टॉक्सिन्स को फिल्टर करने में मदद करना भी होता है. लेकिन शराब तो पूरी तरह टॉक्सिक ही होती है. ऐसे में आपके लिवर की तो शामत ही आ जाती है. अच्छी बात यह है कि जब आप शराब पीना छोड़ देते हैं तो आपका लिवर खुद से रिपेयर होने लग जाता है और रिजनरेट होने लगता है, जिसका असर आप अपनी सेहत में होते सुखद बदलावों को महसूस भी कर सकते हैं.दुनिया में जितने भी ट्रॉमा और बुरी चीजें होती हैं, उनमें करीब 50 प्रतिशत में शराब किसी ना किसी रूप में जिम्मेदार ही होती है.
2.आत्महत्या से लेकर रोड ऐक्सिडेंट्स तक, करीब 40 प्रतिशत मामलों में शराब का ही रोल होता है.
हालांकि शराब अगर इतनी ही बुरी होती तो युगों से चलन में नहीं होती, लेकिन अति तो हर चीज की बुरी होती है और इसकी लत बुरी होती है.
‘Flipkart बन जायेगा नापतौल’, कंपनी पर यूजर्स का गुस्सा, ट्विटर पर अब ट्रेंड कर रहा है ये हैशटैग
3. कई दवाएं बनाने में भी शराब का उपयोग होता है, लेकिन जब आप इसे नशे के लिए लेते हैं, तब यह सिर्फ आपकी सेहत की दुश्मन के रूप में काम करती है.
आपने ऐसी कई स्टोरी भी पढ़ी और सुनी होंगी, जिनमें कहा जाता है कि रोज एक पैग रेड वाइन या दूसरी ड्रिंक्स लेना सेहत के लिए अच्छा होता है, लेकिन ऐसा सिर्फ सच हो ये जरूरी तो नहीं है. हो सकता है एक पैग से भी कम मात्रा में लेने पर ये आपके शरीर को कोई नुकसान ना पहुंचाए.
4. कैंसर का खतरा कम होता है
शराब सीधे तौर पर ना सही लेकिन कई अन्य कारणों से चलते कैंसर को ट्रिगर करने की वजहों में गिनी जताी है. इसलिए जब आप पीना छोड़ देते हैं तो इस जानलेवा बीमारी से भी खुद को बचा सकते हैं।और इसके इलाज में होने वाले आर्थिक नुकसान से भी बच जाते हैं.
5. सेक्स लाइफ बेहतर होती है
महिलाओं और पुरुषों की सेक्स लाइफ को शराब कई तरीकों से प्रभावित करती है. महिलाओं में जहां सेक्स की इच्छा में कमी और कंसीव करने में समस्या होती है और भी कई दिक्कतें सामने आती हैं वही, ज्यादातर पुरुषों में नशे के कारण इरेक्टाइल डिसफंक्शन और ऊर्जा की कमी जैसी समस्याएं सामने आती हैं.
6. फिगर ठीक होने लगता है
शराब का सेवन मोटापा बढ़ाने का काम भी तेजी से करता है. अगर कोई जेनेटिक कारणों की बात छोड़ दी जाए तो शराब पीने वाले लोग अक्सर मोटे होते हैं.
प्यार की बयार
नशा छोड़ने के बाद आपकी लव लाइफ और आपकी फैमिली लाइफ कहीं अधिक बेहतर हो जाती है. इस बदलाव को आप और आपकी फैमिली दोनों ही इंजॉय भी करते हैं.
7. आप बीमार भी कम पड़ते हैं
ड्रिंकिंग के चलते कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याएं आपको घेरे भी रहती हैं. लेकिन जब आप इसे छोड़ देते हैं तो आप पहले की तुलना में काफी कम बीमार भी पड़ते हैं और शरीर में एक अलग लेवल की एनर्जी और पॉजिटिविटी का भी अनुभव करते हैं.
PFI सदस्य समाज में घोल रहा था ‘जहर’, बांट रहा था राष्ट्र विरोधी पर्चे, अयोध्या से गिरफ्तार
8. परफॉर्मेंस में सुधार
आप पाएंगे कि शराब छोड़ने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर ऑफिस या वर्कप्लेस पर भी आपकी परफॉर्मेंस में काफी सुधार हो जाता है, जो आपको लाइफ में सक्सेस की तरफ ले जाता है
.9. नींद अच्छी हो जाती है
नशा होने पर आपके शरीर को वो आराम नहीं मिलता, जो उसे चाहिए होता है. फिर भले ही आप शराब पीने के बाद कितने भी घंटे सो लें. लेकिन इसे छोड़ने के बाद जब आप सोते हैं तो शरीर खुद ही हीलिंग कर पाता है और ब्रेन में ऐसे फील होता है, जैसे नई स्फूर्ति और ताजगी का अहसास होता है
10. ब्लड प्रेशर भी सही रहता है
शराब छोड़ने के बाद आपका बीपी भी सही रहने लगता है.जबकि नशा करने के दौरान अक्सर यह बढ़ा हुआ ही होता है. जब बीपी नियंत्रित रहता है तो हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है.
(Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप ही में लें, ए आई एन न्यूज –1 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की भी सलाह जरूर लें.)