AIN NEWS 1 मोदीनगर | दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रविवार रात, अग्रसेन पार्क के सामने एक युवक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है, जब उनकी गाड़ी में किसी अन्य वाहन से टक्कर मारी गई। घटना के पश्चात, परिजनों ने पुरानी रंजिश का आरोप लगाते हुए यह दावा किया है कि कार से कुचलकर हत्या की गई , जिसके बाद हत्यारे फरार हो गये है।
घटना के बारे में सुरेंद्रलाल श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को रात्रि के लगभग 10 बजे, अनुपम श्रीवास्तव अपने एक मित्र के साथ चाऊमीन लेने बाजार गया था । वहां पहुंचते ही, उनकी कार को एक फोर्चुनर सवार 5 लोगों के साथ पार्किंग स्थल को लेकर वाद-विवाद हुआ।
वाद-विवाद के दौरान, फोर्चुनर सवारों ने अनुपम श्रीवास्तव की गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी, इसकी शिकायत पर थाना मोदीनगर में 03 नामजद और 02 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं।
https://www.facebook.com/ainnewsone/posts/pfbid02mFPc9SjmKAykTJTih6xrZ2v2UnfDHXEmW25ksNHbV6wCxsbPkQCLWdEhjZm3JwaVl
मृतक का भाई
https://www.facebook.com/ainnewsone/posts/pfbid02sgnAX8Y7a6h6crqKtaudFxjjL4UVVn7eRwaRViQfh3dPLQwY6ecDMx32dzi61hGwl
ज्ञान प्रकाश राय एसपी मोदीनगर