Elvish Yadav Case New Update : नोएडा से लगभग 50 किलोमीटर दूर राहुल यादव के वेयर हाउस पर निकाला जाता था सांपों का जहर?

उत्तर प्रदेश के नोएडा में अब पुलिस ने एल्विश यादव के मामले में नए खुलासे कर दिए है। पुलिस को इन आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी राहुल की निशानदेही पर काफ़ी अहम सुराग हाथ लगे हैं।

0
655

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के नोएडा में अब पुलिस ने एल्विश यादव के मामले में नए खुलासे कर दिए है। पुलिस को इन आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी राहुल की निशानदेही पर काफ़ी अहम सुराग हाथ लगे हैं। उन्हे फरीदाबाद स्थित एक गांव से नोएडा पुलिस ने दो कोबरा सांप को भी रेस्क्यू किए हैं। इस दौरान दावा है कि रेव पार्टी में लेकर जाने के लिए ही दो कोबरा तस्करी कर यहां लाए गए थे। इन बरामद कोबरा सांपों को वन विभाग को अभी सौंप दिया गया है। जहां उनके पूरी तरह से परीक्षण के बाद फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसी गांव से ही सिंगर फाजिलपुरिया का भी कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद से पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए अपने पास बुला सकती है। उधर, राहुल को पूछताछ के बाद से ही दोबारा जेल भेज दिया गया।

इस दौरान राहुल ने पुलिस के सामने खोले कई सारे राज 

जान ले एल्विश मामले में रेव पार्टी के लिए सांपों का जहर सप्लाई करने के मुख्य आरोपी राहुल ने 24 घंटे की अपनी रिमांड में पुलिस के सामने कई सारे राज खोले। राहुल को लेकर ही नोएडा पुलिस फरीदाबाद के एक गांव में भी पहुंची। इस गांव में ही इस आरोपी राहुल यादव का वेयर हाउस था, जहां पर इससे बदरपुर गांव से ही सांप लाकर रखे जाते थे। पूछताछ में इस आरोपी ने बताया है कि कुछ प्रजाति के सांप बदरपुर गांव में अभी नहीं मिलते हैं, ऐसे में राजस्थान, झारखंड से भी ये कई सांप लाए जाते थे। इस गांव में सांप रखने से पुलिस और वन विभाग की नजर से ये लोग बचे रहते थे। यहां पर ही सांपों का जहर निकालकर उसे रेव पार्टी में सप्लाई की जाती थी।

अब इस मामले में पुलिस सबूत जुटाने का कोशिश में लगे हैं

वहीं पुलिस अपनी पूरी तकनीकी सबूत और सर्विलांस के आधार पर एल्विश और फाजिलपुरिया की संलिप्तता के सभी सबूत जुटाने की पूरी कोशिश कर रही है। पुलिस अब एक बार फिर से रिमांड पर लेकर इस राहुल यादव, एल्विस यादव और फाजिलपुरिया को भी एक साथ बिठाकर पूछताछ कर सकती है। पुलिस को अभी तक कोई एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ मे ठोस सबूत नहीं मिल सके हैं।

पुलिस द्वारा रेव पाटियों का नाम किया गया नोट 

लाल डायरी में दर्ज रेव पार्टी के आयोजकों तक भी पुलिस को पहुंचाने का काम अब राहुल कर सकता है। इस डायरी में सभी सांप, उसके जहर, सपेरे, ट्रेनर, बुकिंग, मोबाइल नंबर, पार्टी, पार्टी में शामिल लोगों का भी पूरा जिक्र है। इस डायरी में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और राजस्थान में हुई कई सारी रेव पार्टियों की चर्चा भी हैं। ऐसे में इस डायरी के आधार पर जांच होने पर कई सारे और लोग इसमें घिर सकते हैं। राहुल यादव के पास से जो डायरी पुलिस को मिली है, उसमें कहीं ना कहीं एल्विश और फजलपुरिया के आपसी संबंध को भी एस्टेब्लिश पुलिस कर रही हैं। इस मामले में पुलिस की जांच अभी चल रही है।

यहां हम बता दें आखिर क्या है यह पूरा मामला

दरअसल भाजपा सांसद मेनका गांधी की एक संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर ही कार्यरत गौरव गुप्ता ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। इस पर कार्रवाई करते हुए ही पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में ही रेड की। इसी दौरान पुलिस द्वारा पांच आरोपी पकड़े गए। पुलिस को यहां मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप भी मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक इनमे रैट स्नेक शामिल है। इन आरोपियों ने इनसे हुई पूछताछ में बताया कि वह एल्विश यादव की पार्टी में सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे। इसके बाद से ही 49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ मे भी एफआईआर दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here