AIN NEWS 1 | मध्य प्रदेश में BJP विधायक ने चुनाव आचार संहिता का पालन करने के लिए एक पुलिस अधिकारी को बुरी तरह डांट दिया (BJP MLA scolds Police Officer). अधिकारी ने कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का माइक बंद कर दिया था. इस बात को लेकर विधायक सुरेंद्र पटवा ने उन्हें सरेआम धमका दिया (Viral Video). कहा कि वो उसे ऐसी जगह फेंकेंगे जहां से वापस आना मुमकिन नहीं होगा.
मध्य प्रदेश के विदिशा में एक भाजपा विधायक ने मंच से एक पुलिस अधिकारी को धमकाया, जब अधिकारी ने रात 10 बजे के बाद आयोजित होने वाली चुनावी रैली को रोकने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू करने की कोशिश की शिवराज सिंह ने अपने समर्थकों से अधिकारी को बाहर निकालने के लिए भी कहा pic.twitter.com/ErYwoKftI0
— Nadeem Ahmed𓂆🔻 (@IamNadeem_A) May 3, 2024
इसके बाद माइक को फिर से ऑन कर दिया गया. हालांकि वीडियो देखकर ये साफ नहीं हो पा रहा है कि विधायक और पूर्व CM किस पर चिल्ला रहे हैं.
मामले को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अकाउंट से वीडियो शेयर कर लिखा गया,
BJP का अहंकार देखो. चुनाव आचार संहिता का पालन करने पर BJP के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को बद्तमीजी करते हुए धमकाया. शिवराज जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री का ये स्तर? ये निंदनीय है.
बीजेपी का अहंकार देखो
चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किये और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को बदतमीज़ी करते हुए धमकाया।
शिवराज जी,
एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर ?बेहद अशोभनीय और निंदनीय… pic.twitter.com/WTZws1q6mW
— MP Congress (@INCMP) May 3, 2024
वायरल वीडियो पर जवाब मांगा गया तो विधायक सुरेंद्र पटवा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शिवराज जी के भाषण के दौरान माइक बंद कर दिया गया था और उन्होंने केवल उसे दोबारा चालू करने को कहा था. विधायक ने दावा किया कि शिवराज जी का भाषण खत्म होने में सात मिनट बाकी थे और वो साउंड सिस्टम के लिए जिम्मेदार लोगों पर चिल्ला रहे थे ना कि पुलिस अधिकारी पर.
बता दें कि विदिशा में लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा.