सोशल मीडिया पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने जा रही है। इस वीडियो में आतिशी कह रही हैं कि “आज से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जायेगी…”। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि अब सब्सिडी वापस वसूली जाएगी।
सच्चाई क्या है?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘द प्रिंट’ के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला, जो 14 अप्रैल, 2023 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के वायरल हिस्से के बाद आतिशी कहती हैं, “…ये सब्सिडी क्यों रुक गई है? ये सब्सिडी इसलिए रुक गई है क्योंकि दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने कैबिनेट में जो निर्णय लिया था कि हम आने वाले वर्ष में भी बिजली की सब्सिडी जारी रखेंगे। उस सब्सिडी की फाइल एलजी साहब अपने पास रखकर बैठ गए हैं।”
खबरों की पुष्टि
इस मामले को लेकर 14 अप्रैल, 2023 को ‘जनसत्ता’ और ‘एबीपी न्यूज’ ने भी खबरें प्रकाशित की थीं। इन खबरों में बताया गया कि आतिशी, एलजी वीके सक्सेना पर फाइल रोकने का आरोप लगा रही थीं, जिससे दिल्लीवालों को सब्सिडी नहीं मिल रही थी।
मौजूदा स्थिति
7 मार्च, 2024 की ‘एबीपी न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने एक इमरजेंसी मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया था कि दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलने वाली फ्री बिजली की सुविधा मार्च 2025 तक जारी रहेगी।