यूट्यूबर ElvishYadav और उसके 5 साथियों के खिलाफ FIR दर्ज़, पांचों लोग हिरासत में?

भारत का एक बहुत नामी यूट्यूबर और बिग बॉस का विजेता एल्विश यादव अब संकट मे घिरता नज़र आ रहा है उसके  खिलाफ नोएडा पुलिस ने एक केस दर्ज किया है।

0
1004

AIN NEWS 1: भारत का एक बहुत नामी यूट्यूबर और बिग बॉस का विजेता एल्विश यादव अब संकट मे घिरता नज़र आ रहा है उसके  खिलाफ नोएडा पुलिस ने एक केस दर्ज किया है। यह मामला दर्ज होने के बाद से ही अब यह यूट्यूबर एल्विश यादव अभी फरार चल रहा है। पुलिस की दर्ज़ इस एफआईआर के मुताबिक एल्विश यादव नोएडा में ही रेव पार्टी किया कराता था। इसमें यह भी बताया गया है कि इस पार्टी में कई प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों की भी एंट्री हुआ करती थीं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभी पुलिस ने एल्विश के गैंग में ही शामिल 6 लोगों को धर दबोचा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here