AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते हुए आज शाम 7:00 बजे से ही दिल्ली-यूपी की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी जायेगी। यूपी गेट, आनंद विहार, सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, खजूरी पुस्ता बॉर्डर से भी वाहन दिल्ली अब नहीं जा सकेगी।10 सितंबर को इस कार्यक्रम समाप्ति तक ही ये डायवर्सन डायवर्जन पूरी तरह से लागू रहेगा। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से ही सभी वाहन अपने गंतव्य को जाएंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए वाहनों को तो आने जाने दिया जाएगा।
जान ले पुलिस ने जी-20 रूट पर किया अपना अभ्यास
विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर ही बुधवार को पुलिस ने जी-20 रूट पर अपना अभ्यास किया। विदेशी नागरिकों की गाड़ी के साथ में ही एंबुलेंस और सुरक्षाकर्मियों की भी 10 गाडियां चलेंगी। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने भी बताया कि इस अभ्यास के दौरान ही पुलिस की गाड़ियां एयरपोर्ट से निकलकर यूपी गेट तक पहुंची।जी-20 रूट पर कुल 150 कट पर यातायात पुलिसकर्मी पूरी तरह से तैनात रहे। पुलिसकर्मियों ने वहा बैरियर लगाकर वाहनों को भी रोका। करीब 40 मिनट तक ही यह अभ्यास किया गया। सात से 10 सितंबर तक तो सड़क किनारे लोगों को खड़े होने की भी अनुमति नहीं होगी।
इस दौरान एयरपोर्ट के पास की छतों पर 200 पुलिसकर्मी भी रहेंगे तैनात
कोई भी रेहड़ी-पटरी वाले इस रूट के पास नजर भी नहीं आएगा। एयरपोर्ट के पास ही छतों पर कुल 200 पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों के साथ में तैनात रहेंगे। इस रूट प्लान से भारी व हल्के वाहन अब दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगे। जब विदेशी मेहमानों का काफिला निकलेगा तो यातायात को पूरी तरह से रोका जाएगा।