Gadar 2:( देखे विडियो)स्क्रीन पर गदर देख बाहर भी मचा गदर, सनी देओल की फिल्म के दौरान प्रसाद सिनेमा में जमकर हुई मारपीट!

0
1135

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रसाद सिनेमा में ही अभिनेता सनी देओल की नई फिल्म गदर टू के शो में ही दो शराबियों के बीच काफ़ी ज्यादा मारपीट से स्क्रीन के बहार भी गदर मच गया। वहां बेल्ट लगने से कई दर्शक भी घायल हो गए। मारपीट होने से शो के बीच में ही भगदड़ मच गई। मिली सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक वहा पिटाई करने वाला फरार हो गया।शुक्रवार को ही गदर 2 फिल्म रिलीज हो गई थी। पहले दिन ही इस फिल्म के चारों शो ही फुल चल रहे थे। कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्रसाद टाकीज में फिल्म के आखिरी शो के दौरान रात 11 बजे ही दो लोगों में काफ़ी ज्यादा मारपीट शुरू हुई। इनमें से एक व्यक्ति और उसके साथी ने अपनी बेल्ट निकालकर दूसरे व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया। इससे बाद वहां भगदड़ का माहौल रहा। हालांकि सिनेमा प्रबंधन के लोग तुरंत ही वहा पर आ गए और कोतवाली से पुलिस को बुला लिया। पुलिस जब तक पहुंची तो पिटाई करने वाले वहा से फरार हो गए। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले में बताया कि पिटाई का शिकार शख्स भी काफ़ी ज्यादा नशे की हालत में था और वह भी कुछ नहीं बता पा रहा था। थोड़ी देर के व्यवधान के बाद से ही फिर शो शुरू हो गया।

फिल्म के दौरान ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने पर झूमे दर्शक 

शुक्रवार को ही रिलीज हुई सनी देओल की नई फिल्म ‘गदर 2’ ने पहले दिन ही काफ़ी ज्यादा धमाल मचा दिया। इस फिल्म को लेकर सभी सिनेमा प्रेमियों में गजब का क्रेज देखने को मिला है। शाहजहांपुर के भी सिनेप्लेक्स में फिल्म के गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर ही दर्शक झूमने लगे। इसका वीडियो भी काफ़ी ज्यादा सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here