AIN NEWS 1: गाजिबाबाद, सिद्धार्थ विहार के गौड़ सिद्धार्थम प्रोजेक्ट में बिना कंप्लीशन सर्टीफिकेट (पूर्णता प्रमाण पत्र) के कब्जा दिए जाने पर आवास विकास परिषद ने गौड़ संस बिल्डर पर FIR दर्ज कराई है। इस मामले में परिषद पहले ही प्रोजेक्ट के फ्लैटों की रजिस्ट्री पर रोक लगा चुकी है। पुलिस का यह भी कहना है कि जल्द ही फर्म के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।परिषद के अधिशासी अभियंता अमन त्यागी ने यह भी बताया है कि गौड़ संस ने बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट लिए ही लोगों को कब्जा देना शुरू कर दिया था। साथ ही एक हजार से अधिक आवंटियों की रजिस्ट्री भी कर दी है। परिषद के आदेश के बाद अब आवंटियों के फ्लैटों पर खतरा मंडरा रहा है। अधिशासी अभियंता के अनुसार बिना कंप्लीशन के कब्जा देना बहुत ही गलत है।
परिषद की कार्रवाई को गलत बताया था। ऐसे में परिषद लगातार बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहा है। उधर, गौड़ संस के मीडिया प्रभारी के अनुसार परिषद की कार्रवाई पूरी तरह से गलत है। मामला प्रयागराज हाई कोर्ट में लंबित भी है। आवंटियों को कानूनी रूप से डीम्ड पजेशन भी दिया जा रहा है। परिषद की कोई राशि प्रोजेक्ट पर बकाया नहीं है।
रजिस्ट्री पर है रोक अधीक्षण अभियंता राकेश चंद्रा ने यह भी बताया है कि कि गौड़ संस पर परिषद का करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक का बकाया भी है। इसके चलते पिछले दिनों बिल्डर प्रोजेक्ट पर बैनर लगाकर रजिस्ट्री पर रोक भी लगाई गई है। साथ ही आवंटियों को यह भी बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट में कोई भी फ्लैट न खरीदने पर कानूनी रूप से यह अवैध होगा।