AIN NEWS 1 गाजियाबाद: जीडीए की आय को बढ़ाने के लिए अब उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों का पूरी तरह से मंथन लगातार जारी है। इस कड़ी में अब भूखंड़ों का भू-उपयोग बदलकर बेचने का भी निर्णय लिया गया है।इसके तहत ही अब जीडीए की योजनाओं में ऐसे सभी भूखंड़ों को चिह्नित किया जा रहा है, जो बीते आठ से 10 साल के दौरान भी कई बार योजना लांच करने के बाद भी अब तक नहीं बिक सके हैं।
ऐसे सभी भूखंड़ों को चिह्नित कर नियमानुसार ऐसे भू-उपयोग में उनको परिवर्तित किया जाएगा, जो उक्त क्षेत्र के लोगों की जरूरत के हिसाब से पहले से बेहतर हो और वह भूखंड आसानी से बिक भी सके। भूखंड बेचकर जो भी जीडीए को आय होगी, उससे शहर की विकास रफ्तार को ओर तेज किया जाएगा।
अब सभी खाली जमीन पर खेल मैदान और दुकानें भी बनेंगी
नगर निगम अपनी खाली पड़ी जमीन पर खेल मैदान, दुकानें भी बनाएगा। घंटाघर और राजनगर एक्सटेंशन में भी जमीन चिन्हित कर ली है। दो माह बाद ही इन दुकानों का निर्माण कार्य शुरू होगा। निगम अपनी इन दुकानों को किराये पर देकर भी अपनी आय बढ़ाएगा। जान ले शहरी क्षेत्र में अभी निगम की काफी जमीन है। निगम की जमीन पर भूमाफिया का कई जगह कब्जा भी हो चुका है।निगम ने जमीन कब्जामुक्त कराने के लिए कई अहम अभियान चला रखा है। जिसके चलते कई जगह से जमीन खाली भी कराई है। महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि निगम की खाली जमीन पर अब तारबंदी कराई जाएगी। साथ ही चेतावनी वाले बोर्ड भी इनपर लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा खाली जमीन पर अब दुकानें बनाने की भी पूरी योजना है। घंटाघर और राजनगर एक्सटेंशन में ही काफी ज्यादा जमीन खाली है। उन पर अब दुकानें बनाई जाएंगी। ओर इन दुकानों को किराये पर भी दिया जाएगा। इससे निगम की आय में काफ़ी बढ़ोतरी होगी।