Ghaziabad news: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फ्लैट बेच दिया पर नहीं दिया कब्जा,36 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस!

0
593

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मकान दिलाने के नाम पर एक युवक से प्रॉपर्टी डीलर व उसके ही दो साथियों ने क़रीब 36 लाख रुपये ठग लिए। इस पूरे मामले में कविनगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जान ले नंदग्राम की ही विकलांग कालोनी में रहने वाले अजीत कुमार ने मिडिया को बताया कि उनको एक मकान की आवश्यकता थी, जिसके लिए वह तुराब नगर में रहने वाले व्यक्ति सुनील कुमार अरोड़ा से मिले। उसने उन्हे गोविंदपुरम आई- ब्लाक में ही 111.54 मीटर का एक फ्लैट उन्हे दिखा दिया, जो की उन्हे काफ़ी पसंद भी आ गया तो उसी समय अजीत की मुलाकात भी गोविंदपुरम में रहने वाले प्रबल सूद व उनकी पत्नी गितिका सूद से भी कराई।

उन्हे इस फ्लैट पर नहीं दिया गया कब्जा

इस दंपती ने इस फ्लैट को अपना बताया और उससे 36 लाख रुपये में इसका सौदा भी तय किया, लेकीन उनसे बैनामा से पहले ही सात लाख रुपये नकद भी ले लिए गए। शेष धनराशि को भी अजीत ने सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से अपना लोन कराकर और चेक के माध्यम से उन्हे दिए । लेकीन आठ सितंबर 2017 को ही उप निबंधक दो के यहां पर इस फ्लैट की रजिस्ट्री अजीत के पक्ष में कर दी गई, लेकिन उन्हे इस फ्लैट पर कब्जा नही दिया गया।

अब पुलिस ने दर्ज कर लिया केस

इस फ्लैट को विकसित कर देने के लिए कहा, तब तक इसके लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देने की भी बात कही। आरोप है कि बाद में उन्होने न तो फ्लैट दिया गया न ही कोई भी किराया दिया गया। फ्लैट पर कब्जा करने पर उन्हे धमकी भी दी जाती है। इस मामले में पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर ही अब सुनील कुमार अराेड़ा, प्रबल सूद व गितिका सूद के खिलाफ मे धोखाधड़ी सहित अन्य कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here