Ghaziabad news: कावंड़ यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की पूरी तैयारी, दिल्ली-मेरठ रोड रहेंगे केवल 6 यू-टर्न!

0
760

AIN NEWS 1 मोदीनगर: कावंड़ यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने अपनी तैयारी जोरों से शुरू कर दी हैं। अब ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करने के बाद अब यू-टर्न को भी चिन्हित किया गया है। बता दें कांवड़ यात्रा के दौरान ही मोदीनगर-मुरादनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कुल छह जगह ही यू-टर्न चालू रहेंगे।अन्य सभी यू-टर्न बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे। यदि भीड़ ज्यादा बढ़ती है तो पुलिस यू-टर्न को बढ़ाने पर भी विचार करेगी। फिलहाल मोदीनगर-मुरादनगर में केवल कादराबाद, राज चौपला, गंगनहर, रावली कट, बस स्टैंड व आर्डिनेंस फैक्ट्री पर ही यू-टर्न रहने पर अभी सहमति बनी है।

अन्य सभी यू-टर्न बंद कराने का काम भी एक-दो दिन में ही शुरू हो जाएगा। लोगों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मोदीनगर में राज चौपला के यू-टर्न से ही होगा। इससे हापुड़ जाने वाले सभी लोग सीधे ही जा सकेंगे। वैसे यह मोदीनगर का एक केंद्र भी है। इससे अधिकांश लोगों का आवागमन काफ़ी सुगम हो सकेगा। उधर, शिव भक्तों की भीड़ ज्यादा बढ़ने पर दिल्ली रोड को वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। ये सभी वाहन मेरठ रोड पर ही चलेंगे।एसीपी के मुताबिक, कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस की अब तक की तैयारी तेजी पर हैं। फिलहाल तो कुल छह यू-टर्न खोलने पर ही सहमति बनी है। सारी परिस्थितियों के अनुसार इनकी संख्या को कभी भी कम या ज्यादा किया जा सकता है। लेकीन सभी यू-टर्न पर ही पुलिसकर्मियों की तैनाती ज़रूर रहेगी।

वैसे तो आखिरी दिनों में सभी ऑटो, ई-रिक्शा को भी बंद किया जा सकता है

11 जुलाई के बाद जब तक शिव भक्तों की संख्या बढ़ेगी तो आटो व ई-रिक्शा का संचालन भी काफ़ी हद तक बंद कर दिया जाएगा। चूंकि मेरठ रोड वैसे ही वन-वे रहेगी और आटो व ई-रिक्शा चालक सड़क पर ही वाहन रोककर कही भी सवारी बैठाते हैं। ऐसे में दूसरी तरफ से आ रहे वाहन से कोई बड़ा हादसा होने की भी पूरी संभावना रहती है। इसी के चलते आखिरी दिनों में इन्हें पूरी तरह से बंद करा दिया जाएगा।

जाने बैरिकेडिंग हटने से क्या मिल सकेगा लाभ

पिछले साल ही रैपिड रेल कारिडोर निर्माण के चलते ही दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सड़क के बीच में बैरिकेडिंग लगी थी। अधिकतर लोग कांवड़ यात्रा के दौरान रात में झांकियां देखने के लिए भी दिल्ली रोड पर पहुंच जाया करते थे। अब बैरिकेडिंग के चलते दिल्ली रोड से कुछ भी दिखता नहीं था। ऐसे में दिल्ली रोड पर लोगों की भीड़ और ज्यादा बढ़ जाती थी। पुलिस को उन्हें संभालना भी एक बहुत बड़ी चुनौती रहता था।और उनके चलते शिवभक्त से टकराने का डर था। लेकिन इस बार लगभग सभी बैरिकेडिंग हटने से दिल्ली-मेरठ मार्ग के बीच में काफी ज्यादा जगह बनी है। इसलिए दिल्ली रोड पर लोग कम पहुंचेगे। पुलिस को भी कुछ राहत मिलेगी।

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के ऊपर उड़ा ड्रोन, मचा हड़कंप, एक्शन में SPG और पुलिस ! 

 

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के ऊपर उड़ा ड्रोन, मचा हड़कंप, एक्शन में SPG और पुलिस !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here