Ghaziabad News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब चालान से बचना हुआ काफ़ी मुश्किल, अब तक लगभग 440 वाहन सीज, 2300 के चालान!

0
391

AIN NEWS 1 Ghaziabad News : आज कल यातायात पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में वाहन चालकों को पूरी तरह से अनुशासित करने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अपना विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान और जब्ती की भी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के दौरान कुल 440जुगाड़ वाहनों को भी अब तक सीज किया गया। जबकि सड़क पर रॉन्ग साइड में वाहन चलाने वाले लगभग 23,140 वाहन के अभी तक चालान किए गए।

अभी पुलिस के विशेष अभियान में चालान और जब्ती की जा रही है 

आज कल यातायात पुलिस गाजियाबाद की ओर से ही आज पूरे जिले में एक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की पूरी तरह से अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मे वाहन जब्ती और चालान की भी कार्रवाई की गई। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे व ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अब यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टि से ही प्रतिबंधित वाहनों के संचालन के विरुद्ध भी कठौर कार्रवाई की गई। इसके तहत 161 वाहनों केअभी तक नो एंट्री संबंधी चालान किए गए। इस अभियान के अंतर्गत अभी तक 23,240 वाहन चालकों के चालान भी किए जा चुके हैं। इसी के साथ गलत दिशा में वाहन चलाने वाले भी अब तक 1000 वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस द्वारा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर संचालित जुगाड़ वाहनों के विरुद्ध भी प्रभावी एवं व्यापक अभियान चलाकर कुल 11 जुगाड़ वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत ही सीज किया गया। इस अभियान के अंतर्गत अभी तक 440 जुगाड़ वाहनों को सीज किया जा चुका है।

सभी वाहनों में प्रेशर हार्न और काली फिल्म के विरुद्ध भी कर्रावाई

जिन भी वाहनों में प्रेशर हार्न लगने के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए भी कुल 31 वाहनों के चालान अब तक किए गए। इसी के साथ ही वाहनों में लगी काली फिल्म को भी उतारा गया, साथ ही कुल 26 वाहनों के चालान किए गए। यातायात पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा 17 से 31 जुलाई तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here