AIN NEWS 1: बता दें आजकल के बच्चों की पढ़ाई पैरेंट की जेब पर काफ़ी ज्यादा भारी पड़ रही है। अगर बात करें बच्चो की हायरएजुकेशन की तो इनकी फीस भी लाखों मे हैं, जिसे हर छात्र के लिए अफोर्ड कर पाना बहुत मुश्किल पड़ जाता है। अगर छात्र कैसे भी करके कोई डिग्री ले भी लेते हैं तो उनको नौकरी मिलना किसी पहाड़-सी ही लगती है। ऐसे में अगर हम बात करें डिजिटल एजुकेशन की तो इसने छात्रों को भारी-भरकम फीस से तो लगभग छुटकारा दिला ही दिया है। और जिस कोर्स की पढ़ाई के लिए छात्रों को लाखों रुपये देने पड़ते थे वो डिजिटल एजुकेशन से मात्र कुछ हजारों में उपलब्ध करा दी जाती है। आजकल के युवाओं में डिजिटल पढ़ाई को लेकर काफ़ी क्रेज बढ़ गया है। डिजिटल पढ़ाई की बात करें तो ये छात्रों के लिए एक बेहद सुविधाजनक भी है। और इससे छात्र कभी भी किसी भी समय अपनी डिजिटल पढ़ाई कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही गूगल द्वारा चलने वाले कुछ कोर्सों की बात यहां करेंगे जिसे करने के बाद आप अपनी लाइफ में काफ़ी अच्छी कमाई आराम से कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि गूगल इन कोर्सों के लिए कोई अलग से फीस भी नहीं लेता मतलब कि ये बिल्कुल ही फ्री हैं।आज के जमाने में आप गूगल के जरिए अपने किसी भी सवाल का जवाब आसानी से जान सकते हैं। इसे हम ऐसे भी कह सकते हैं कि यह गूगल आज ज्ञान का भंडार है, जिससे हम जितना भी चाहे जब भी चाहे ज्ञान ले सकते हैं वो भी अपने टाइम के मुताबिक। आज गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्निकल कंपनी तो है। जो आज हर देश में ही मौजूद है और करीब-करीब हर भाषा में भी यह उपलब्ध है। आज हम आपको बताते हैं गूगल के प्लेटफार्म पर कई सारे फ्री ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं। गूगल इन कोर्स को करने के बाद छात्रों को इनका सर्टिफिकेट भी देती है। गूगल के इन कोर्सों को आप कहीं भी बैठकर बिलकुल आसानी से सीख सकते हैं। साथ ही इसे अपनाकर आप एक बेहतरीन कमाई भी कर सकते हैं। आइए अब आपको इन ऑनलाइन कोर्सों के बारे में सबकुछ डिटेल में बताते हैं…
1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स
अगर आपको यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इंटरेस्ट है और आप इस क्षेत्र में अब अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो गूगल आपके लिए बिलकुल फ्री में ऐसे कई कोर्स उपलब्ध करवा रहा है जिसके जरिए आप AI की बेसिक शिक्षा सीख सकते हैं। इनमें से एक ‘AI बेसिक्स’ का ही कोर्स हैं। बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फ्यूचर में बहुत ही कारगर साबित होगी। इसलिए इसके बारे में बेसिक जानकारी आप इस कोर्स के जरिए आसानी से सीख सकते हैं।
2. मशीन लर्निंग कोर्स
यदि आपका मन मशीनों को समझने व उन्हें रिपेयर करने में कुछ ज्यादा ही लगता है तो आप गूगल पर मशीन लर्निंग कोर्स अपना सकते हैं। इस कोर्स से आप इसकी बेसिक चीजों को आप आसानी से सीख सकते हैं। बता दें कि ये कोर्स भी गूगल पर बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है। गूगल से आप वीडियो के जरिए भी पढ़ाई कर धीरे-धीरे इसके बारे में समझ सकते हैं। साथ ही आपको ये सुविधा मिलती है कि अगर आपको एक बार में कोई चीज समझ नहीं आती है तो आप इसे दोबारा या तीसरी बार भी देख सकते हैं और अच्छे से समझ सकते हैं।
3. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
आजकल डिजिटल मार्केटिंग युवाओं के लिए काफ़ी अच्छी कमाई का एक जरिया बन रहा है। इस कोर्स को अगर आप किसी कॉलेज या संस्थान से करते हैं, तो उसके लिए आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं जबकि गूगल से कोर्स ऑनलाइन बिल्कुल मुफ्त सीखा रहा है। साथ ही इस कोर्स के लिए आपकों सर्टिफिकेट भी दे रहा है। छात्र इस कोर्स को कहीं से भी अपने मोबाइल या लैपटाप पर पूरा सीख सकते हैं। ध्यान दें कि इस कोर्स पूरा सीखने के बाद आपको एक छोटा-सा टेस्ट भी देना होगा, इसके बाद टेस्ट पास करने पर आपको एक सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
4. बिजनेस कोर्स
आजकल सूई से लेकर बड़ी-बड़ी कार फोन या लैपटॉप के जरिए एक क्लिक पर ही ऑडर किया जा सकता है। अब इसे ऑनलाइन बिजनेस का ही नाम दिया जाता है। किसी भी बिजनेस का ऑनलाइन होना आजकल बेहद ही आवश्यक है। आप अपने कारोबार को कभी भी ऑनलाइन कैसे ले जा सकते हैं? इसके लिए क्या स्ट्रैटजी आपकों अपनानी चाहिए? इससे संबधित कोर्स भी गूगल पर ही फ्री में उपलब्ध है। यह केवल तीन घंटे का कोर्स है। इसमें बिजनेस स्ट्रैटजी, ई-कामर्स, ई-मेल मार्केटिंग, लोकल मार्केटिंग, सोशल मीडिया की स्ट्रैटजी जैसी बातें आपकों फ्री में सीखने को मिलती हैं। इस कोर्स के बाद आप अपना कारोबार भी काफ़ी ज्यादा बढ़ा सकते हैं या फिर किसी के बिजनेस में आप उसकी मदद कर उससे एक अच्छी फीस वसूल सकते हैं।
5. स्पीकिंग कोर्स
अगर आप भी पब्लिकिली बोलने में झिझकते हैं या फिर आपको डर लगता है तो गूगल का यह कोर्स आपकी भी आपकी काफ़ी मदद करेगा। ये कोर्स भी गूगल पर एकदम ही फ्री उपलब्ध है। इस कोर्स के बाद आप किसी कार्यक्रम के होस्ट बन बढ़िया पैसे भी कमा सकते हैं।