AIN NEWS 1: आगरा के बाह थाने के मालखाने से एक सरकारी पिस्टल गायब हो गई है। यह मामला तब सामने आया जब हेड मोहर्रिर वीरेश कुमार का तबादला कानपुर नगर हुआ और नए हेड मोहर्रिर अवधेश कुमार ने चार्ज संभाला। जांच के दौरान पाया गया कि बटेश्वर चौकी प्रभारी राजाबाबू यादव की सरकारी पिस्टल गायब थी।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि 9 मई को लोकसभा चुनाव ड्यूटी के बाद चौकी प्रभारी राजाबाबू यादव ने पिस्टल और 10 कारतूस मालखाने में जमा कराए थे। इन सामानों को सिपाही अमित कुमार को सौंपा गया था ताकि वह इन्हें चौकी प्रभारी को लौटाए। हालांकि, सिपाही अमित कुमार ने पिस्टल और कारतूस चौकी प्रभारी को लौटाए ही नहीं।
सिपाही अमित कुमार 28 मई को चुनाव ड्यूटी के बाद वापस आया, लेकिन 22 जून से वह गैरहाजिर है। उसने चार दिन की छुट्टी ली थी और अभी तक लौट कर नहीं आया है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने एसीपी बाह गौरव सिंह को जांच का आदेश दिया है। इस मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, और पिस्टल और गैरहाजिर सिपाही की तलाश जारी है।