Greater Noida News : एक बहुत बड़ा नामी बिल्डर निकला धोखेबाज , कुल एक करोड़ 90 लाख रुपए का किया फ्रॉड!

0
458

AIN NEWS 1 Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 में ही एक व्यक्ति ने मिस्ट डायरेक्ट सेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों समेत कुल 25 लोगों के खिलाफ मे धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं में एक मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि उसे बिल्डर और उसके लोगों ने ही सेक्टर-143ए स्थित फेस्टिवल सिटी नामक प्रोजेक्ट में ही एक फ्लोर बेचा था। उसने अब तक इससे कुल एक करोड़ 90 लाख रुपए की कुल रकम बिल्डर को दे दिया है। इसके बाद में उन्हें पता चला कि जिस प्रोजेक्ट में उन्हें यह फ्लोर आवंटित किया गया है, उसे रेल आने पर प्रतिबंधित कर रखा है।

जाने इन लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज

थाना बीटा-2 के ही प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया था कि श्यामवीर सिंह पुत्र लिखीराम ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सत्येंद्र सिंह भसीन निदेशक मिस्ड डायरेक्ट सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, जसवंत सिंह भसीन, मोहिंदर सिंह अहुलवालिया, दीपकानवर सिंह वालिया, विनोद कुमार, सिमरजीत सिंह, अजय धवन, अमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह छपरा, अनुराधा सेठी, धर्म नारायण गौतम, तरुण जैन, युवराज अबरोल, विनोद कुमार, दीपक ज्योति, रवि कुमार, प्राण कुमार, दिनेश महाजन और 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे मार्च 2013 में सेक्टर 143-बी में ही स्थित एक प्रोजेक्ट में इसका 22वां फ्लोर बेचने के लिए संपर्क किया।

जान ले 5 करोड़ 85 लाख 12 हजार में हुआ था इसका सौदा

इस पीड़ित के अनुसार उनका और इन आरोपियों के बीच 5 करोड़ 85 लाख 12 हजार रूपए में ही सौदा तय हुआ। पीड़ित के अनुसार ही उन्होंने अब तक कुल एक करोड़ 90 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया है, लेकिन इन आरोपियों ने ना तो उन्हें वहां पर किसी भी प्रकार से कब्जा दिया और ना ही इसका कोई निर्माण शुरू किया। पीड़ित का आरोप यह है कि जब उन्होंने इसका पता किया तो उन्हे पता चला कि रेरा द्वारा इनके प्रोजेक्ट को ही रद्द कर दिया गया है ,क्योंकि यहां पर ठीक से कोई काम नहीं हो रहा था। अब घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here