Greater Noida News: डीसीपी साद मियां की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी ,बरेली की ही एडीजे कोर्ट ने दिया आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला!

0
378

AIN NEWS 1: Greater Noida News/Bareilly, दहेज हत्या के ही एक मामले में कुछ सबूत देने में लापरवाही पर अपर सेशन जज-चतुर्थ अजय कुमार शाही ने एक मुकदमे के विवेचक आइपीएस साद मियां खान के विरुद्ध ही गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। यह वारंटी मुकदमे के विवेचक रहे हैं। ओर यह पूरा मामला तब का है। जब की वह बरेली में ही बतौर सीओ तृतीय वहा का कार्यभार देख रहे थे। अदालत इस विवेचक को पहले कई बार तलब कर चुकी है। अब समन व जमानती वारंट तामील होने के बावजूद कोर्ट में यह हाजिर नहीं हुए। इस मुकदमे में सभी गवाहों के बयान तो हो चुके हैं सिर्फ विवेचक के बयान न होने से इस मुकदमे में कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

इस मामले में आईपीएस साद मियां के खिलाफ “कारण बताओ नोटिस” जारी हुआ

इस मामले में हाईकोर्ट ने शीघ्र निर्णय किए जाने के आदेश भी कर रखे हैं। इसके बावजूद विवेचक का कोर्ट में गवाही ना देना भी काफ़ी गंभीर विषय है। उससे पहले भी कोर्ट विवेचक को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर चुका है। बारादरी थाना क्षेत्र के ही इस प्रकरण में कोर्ट बीते माह करीब आधा दर्जन तारीख अब तक नियत कर चुकी है। इस मामले में कोर्ट ने विवेचक को आखिरी मौका देते हुए अब सात अगस्त तक तारीख नियत कर दी है। इस मामले में पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर की ओर से कोर्ट में पत्र प्राप्त हुआ कि इस मुकदमे के विवेचक वर्तमान में कांवड़ यात्रा की ड्यूटी में काफ़ी व्यस्त हैं।

अभी अफसरों ने इन विवेचक को अतिरिक्त समय देने के लिए भी गुजारिश की

इससे पूर्व भी पुलिस के उच्च अधिकारी इन विवेचक को अतिरिक्त समय देने के लिए कोर्ट से अपनी गुजारिश कर चुके हैं। स्पेशल कोर्ट ने अपने आदेश की प्रति प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी लखनऊ को भी भेजी है। इस आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि विवेचक अग्रिम तिथि पर भी अगर कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो अभियोजन की जिम्मेदारी पर ही अदालत मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर देगी। बताते चलें इस मुकदमे के विवेचक वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में ही तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here