Haryana के गुरुग्राम के शहर के पटौदी में तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया!

0
423

Haryana के गुरुग्राम के शहर के पटौदी में तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया !

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई यानी सोमवार को हिंसा भड़की थी. इस रोज 2 समुदायों के बीच टकराव हुआ था. 31 जुलाई औऱ एक अगस्त  को हुई  के केंद्र में बस नूर ही रहा  यहां की घटना से जुढ़ी  15 एफआईआर दर्ज की गई  इसके अलावा हिंसा की आग में दोनों समुदायों के घर झुलसे. इतना ही हिंसक झड़प में 2 होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई है. सीएम खट्टर कह चुके हैं कि पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती. आलम ये है जहां हिंसा हुई, वहां पलायन का दौर शुरू हो चुका है. पलायन करने वालों में हिंदू और मुसलमान दोनों ही शामिल हैं. इन लोगों का कहना है कि अब यहां में डर लगने लगा   है ।हरियाणा में हिंसा थमने का नाम नही ले रही है इस हिसें में कई लोगो की मौत हो गई है कई लोगो को अपने घर झोड़ने में मजबुर हो गये है ।हरियाणा के गुरुग्राम के शहर के पटौदी इलाके में गुरुवार को तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया है। इस हिंसा के चक्कर में वहा के लोग बहुत ही ज्यादा परेशान है

मोटरसाइकिलों के जलने पर पुलिस ने दी जानकारी 

आपको बता दे कि पटौदी इलाके के पुलिस का ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिलल चुंगी संख्या चार के पास राशिद ऑटो वक्स के बाहर खड़ी थी  बता दे कि मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई और कारीगर को बचाया। पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई जिसमें होम गार्ड के दो जवान और एक मौलवी समेत छह लोगों की जान चली गई और सोमवार से पटौदी इलाके में भी आगजनी की छोटी मोटी घटनाओं की खबरें  आ रही हैं। पटौदी पुलिस थाने के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही हमारी टीम आग लगाने वाले लोगो को पकड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here