AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है सोशल मीडिया पर रोज़ ही तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वैसे तो हर वीडियो ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं करता लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें आपको ज़रूर दिख जाती हैं, जो हमें भी काफ़ी चकित कर देती हैं. यहां पर ज़रूरी नहीं है कि हमेशा ही डांस या वाइल्डलाइफ के वीडियो ही हमें अच्छे लगें, कई बार हमे साइंस से जुड़ी हुई भी कुछ चीज़ें इंसान को बिल्कुल से ही भौचक्का कर देती हैं.हमने ये तो पढ़ा ही है कि हमारे शरीर में खून को पंप करने का गम्भीर काम हमारा दिल ही करता है. चलिए आज हम आपको इसका वीडियो भी देखाते हैं, जो इसकी एक-एक डीटेल को इतने ज्यादा रियलिस्टिक तरीके से दिखा रहा है कि आप भी पूरी तरह से चकित हो जाएंगे. यह पूरा वीडियो ही हृदय के अंदर की फंक्शनिंग को साफ़ दिखा रहा है, जो देखने वालों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.
यहां देखिए दिल का सफर …
Journey through the human heart
Credit: SciePro pic.twitter.com/87VTb6YecL— Science (@ScienceGuys_) December 30, 2023
यहां हम आपको बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि वह दिल किस तरह से धड़क रहा है. जब तक इसके अंदर का क्लोज़अप दिखाते हैं तो वहां नसों का एक जाल सा है. यहां आगे भी इस दिल का वाइब्रेशन जारी रहता है और खून के बहने के लिए द्वार भी खुलते और बंद होते हुए दिख रहा हैं. यह पूरा वीडियो को SciePro नाम के एक प्रोडक्शन स्टूडियो की ओर से ही बनाया गया है, जो अपने एनिमेशन और थ्रीडी मॉडल्स की वजह से ही काफी ज्यादा मशहूर है.
इसे देख कर लोगों ने कहा ये अद्भुत है!
इस पूरे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ScienceGuys_ नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक ही लाखों लोगों ने देखा और हज़ारों लोगों ने इसे पसंद भी किया है. इस वीडियो पर काफ़ी कमेंट करते हुए लोगों ने अपनी राय दी है कि भगवान ने ये अद्भुत चीज़ें बनाई हैं. एक यूज़र ने यहां पर जानकारी दी कि हमारा दिल दिन में दिन में 1 लाख बार धड़कता है और 60 हज़ार मील लंबी नसों में यह खून को पंप करता है.