AIN NEWS 1 | असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, 6 राष्ट्रीय दलों ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल ₹3,076.88 करोड़ की आय घोषित की है। इस दौरान बीजेपी को सर्वाधिक ₹2,360.84 करोड़ की कमाई हुई। वहीं, कांग्रेस को ₹452.37 करोड़, सीपीएम को ₹141.66 करोड़, ‘आप’ को ₹85.17 करोड़, बीएसपी को ₹29.27 करोड़ और नैशनल पीपल्स पार्टी को ₹7.56 करोड़ की कमाई हुई।