कैसे बुक करें शादी के लिए हेलीकॉप्‍टर, कहा से और कैसे होगी बुकिंग, कितना होगा खर्च, जानिए सबकुछ!

0
923

AIN NEWS 1 नई दिल्‍ली: जैसा कि आप सभी जानते है आजकल हर कोई ही अपनी शादी को एक यादगार पल बनाना चाहता है. वो अपने शादी के वेन्यु से लेकर खाने तक, हर कोई कुछ सबसे अलग ही करना चाहता है. अपनी वेडिंग को शाही लुक देने के लिए आजकल हेलीकॉप्टर में अपनी दुल्‍हन लाने का प्रचलन भी काफ़ी ज्यादा बढ़ा है. इसके चलते अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए कुछ ऐसा ही स्पेशल करना चाहते हैं तो आप शादी के लिए हेलीकॉप्टर (Helicopter For Marriage) बहुत आसानी से ही बुक कर सकते हैं. आपकों हेलीकॉप्टर बुक करना कोई भी मुश्किल काम लगेगा इसको आप किसी भी गाड़ी की तरह से ही इसे भी बुक कर सकते हैं. बस फर्क पड़ता है खर्च का आपकों हेलीकॉप्‍टर किराये पर लाना काफी ज्यादा महंगा पड़ता है.वैसे तो शादी के लिए बहुत सी कंपनियां इस तरह से हेलीकॉप्‍टर उपलब्‍ध कराती हैं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, इसकी बुकिंग आराम से कर सकते हैं. ट्रेवल एजेंसी और वेडिंग प्‍लानर से भी संपर्क कर आप अपनी या अपने दोस्‍त-रिश्‍तेदार की शादी के लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं. वैसे तो आजकल ऑनलाइन ज्‍यादा ही बुकिंग हो रही है.

जान ले कितना होता है खर्च?

यहां हम आपको बता दें हेलीकॉप्‍टर का किराया कई सारी बातों पर भी निर्भर करता है. सबसे पहले दूरी, हेलीकॉप्‍टर का प्रकार और सीजन के अनुसार, इसका किराया ऊपर-नीचे हो जाता है. आमतौर पर तो हेलीकॉप्टर की बुकिंग के पैसे हर घंटे के आधार पर ही तय किए जाते हैं. लेकीन कुछ कंपनियां एकमुश्‍त पैसे भी ले लेती है. अगर इसके लिए दूरी ज्‍यादा है तो फीस ज्यादा वसूली जाती है. वैसे आमतौर पर कम से कम 2 घंटे के लिए ही हेलीकॉप्टर बुक किया जाता है.ऐसी ही एक कम्पनी बदरी हेलीकॉप्‍टर्स के प्रवीण जैन का इस दौरान कहना है कि शादी के लिए हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग दूरी और हेलीकॉप्‍टर की सीट कैपेसिटी पर भी बहुत हद तक निर्भर करती है. जैन का कहना है कि उनकी कंपनी वर्तमान में दिल्‍ली-एनसीआर और हरियाणा के लिए भी 450000 रुपये पांच सीटर हेलीकॉप्‍टर के ले रही है. यूपी में लखनऊ के लिए यह किराया 600000 रुपये है तो बनारस के लिए कुल 900000 रुपये है. इसी तरह से पंजाब के अमृतसर और जालंधर के लिए भी 5 लाख रुपये रेट फिक्‍स किया है. इतना ही किराया जम्‍मू के लिए भी बंदरी हेलीकॉप्‍टर्स वसूल रहा है.इस में प्रवीन जैन का कहना है कि शादी में हेलीकॉप्‍टर की सेवा दुल्‍हन की विदाई से ससुराल पहुंचाने के लिए ही सबसे ज्‍यादा लोग लेते हैं. इसमें आमतौर पर केवल दो घंटे के लिए हेलीकॉप्‍टर उपलब्‍ध कराया जाता है. अगर किसी को और ज्‍यादा समय के लिए हेलीकॉप्‍टर चाहिए तो यह खर्च और भी बढ़ जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here