Huawei के सीनियर अधिकारी वांग चाओ ने नेशनल चाइनीज इलेक्ट्रिक वीइकल 100 फोरम के पैनालिस्ट के तौर पर बताया कि साल 2021 में Huawei ने DriveOne स्मार्ट ड्राइविंग सॉल्यूशन को चीन में रोल आउट किया है, जो एक तरह का स्मार्ट IoT इंटिग्रेशन है, जो HarmonyOS नेविगेशन पर काम करता है।Huawei इलेक्ट्रिक वीइकल के लिए सुपरफास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन लाने वाला है। चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसके जरिए 200 किलोमीटर की रेंज के लिए इलेक्ट्रिक वीइकल को सिर्फ 5 मिनट चार्ज करना होगा। कंपनी के एक सीनियर एग्जीक्यूटिव वांग चाओ ने यह दावा किया है। कंपनी के सीनियर अधिकारी ने चीनी इलेक्ट्रिक वीइकल 100 फोरम के दौरान हुआवे के इस चार्जिंग सॉल्यूशन का जिक्र किया।इन दिनों दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स अपने शुरुआती दौर मे हैं। लोग अब पेट्रोलियम फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक वीइकल की तरफ अपना रूख कर रहे हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह इलेक्ट्रिक वीइकल से जीरो इमीशन (Zero Emission) होता है, जो पर्यावरण के लिए अच्छा है। साथ ही, पेट्रोलियम फ्यूल दिनों-दिन महंगे होते जा रहे हैं और उनके स्त्रोत भी कम हो रहे हैं।यूजर्स इलेक्ट्रिक वीइकल को अभी भी पेट्रोलियम फ्यूल से चलने वाले वाहनों के विकल्प के तौर पर इसलिए नहीं अपना रहे हैं क्योंकि इनकी रेंज कम होती है। साथ ही, इलेक्ट्रिक वीइकल को चार्ज करने में ज्यादा समय लगता है। Huawei की यह चार्जिंग सॉल्यूशन इलेक्ट्रिक वीइकल के सेगमेंट में एक क्रांति ला सकती है।हुआवे के सीनियर अधिकारी वांग चाओ ने नेशनल चाइनीज इलेक्ट्रिक वीइकल 100 फोरम के पैनालिस्ट के तौर पर बताया कि साल 2021 में Huawei ने DriveOne स्मार्ट ड्राइविंग सॉल्यूशन को चीन में रोल आउट किया है, जो एक तरह का स्मार्ट IoT इंटिग्रेशन है, जो HarmonyOS नेविगेशन पर काम करता है। इस सॉल्यूशन के माध्यम से इलेक्ट्रिक वीइकल की बैटरी को 10 मिनट में चार्ज करके 200 किलोमीटर की ड्राइविंग की जा सकती है।वांग चाओ ने आगे कहा कि कंपनी अपने यूजर के लिए बेहतर प्रोडक्ट और सर्विसेज लाने के लिए हमेशा तैयार रहती है। आने वाले कुछ सालों में हम कटिंग एज 1000V EV चार्जिंग सॉल्यूशन लाने वाले हैं, जो 5 मिनट की चार्जिंग में 200 किलोमीटर की रेंज देगा। पहले पेश किए अपने इलेक्ट्रिक वीइकल रोडमैप में कंपनी ने कहा था कि 2025 तक 1000V 600kW का हाई वोल्टेज चार्जिंग लाया जाएगा, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी को 5 मिनट में 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। इससे यूजर को फ्यूल टैंक रिफिलिंग वाला एक्सपीरियंस मिलेगा।