पति पत्‍नी के लिए करवा चौथ की लेने गया साड़ी, पत्नी बाकि सारा सामान लेकर जीजा के संग हुई फरार, शिकायत लेकर मेरठ SSP ऑफिस पहुंचा पति!

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut Crime) के थाना जानी क्षेत्र के ही एक गांव सिसौला कला का रहने वाला एक युवक ने अपने ही जीजा पर अपनी पत्नी को भागने का आरोप लगा रहा है।

0
901

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut Crime) के थाना जानी क्षेत्र के ही एक गांव सिसौला कला का रहने वाला एक युवक ने अपने ही जीजा पर अपनी पत्नी को भागने का आरोप लगा रहा है। उसका कहना है की पत्‍नी अपने साथ मे उसके 18 महीने का बेटे को भी ले गई है। इस युवक ने अब पुलिस से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। दरअसल,एसएसपी ऑफिस पहुंचे इस युवक ने कहा की उसके जीजा और पत्नी के कारण मेरा और मेरी बहन का परिवार भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। इस पीड़ित ने अपने थाना पुलिस पर भी इस मामले में कोई कार्यवाही न करने का गम्भीर आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थाना प्रभारी को इन दोनो को जल्द ही बरमाद करने के आदेश दिए हैं।मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के ही सिसौला कला गांव का रहने वाला यह युवक अशोक एसएसपी ऑफिस पर पहुंचा। एसएसपी को उसने अपना शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उसका जीजा ही उसकी पत्नी को लेकर के फरार हो गया है। इसकी शिकायत उसने थाने जाकर की लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं कर रही है। पीड़ित अशोक ने इस मामले में बताया कि उसकी शादी करीब 5 वर्ष पूर्व ही प्रिया पुत्री लखीराम निवासी गांव अमहेड़ा थाना गंगानगर के साथ मे हुई थी। जिससे उसका एक 18 महीने का बेटा भी है, जिसे भी उसकी पत्नी अपने साथ ही ले गई है ।

उसने बताया करवा चौथ की करवाई थी शॉपिंग पत्नी को

पीड़ित अशोक ने आगे बताया की उसकी पत्नी ने उससे करवा चौथ की शॉपिंग करने को कहा, वह भी उसे उसको करवाई। उसने साड़ी मांगी थी वह वही लेने गया हुआ था। उसी दौरान उसके बजार जाते ही उसका जीजा उसके घर पर पहुंचा और उसकी पत्नी को यह बहला-फुसला कर अपने साथ मे ही भगा ले गया। साथ में खरीदा हुआ करवा चौथ का सारा सामान भी और जेवर और 18 माह के बेटे को भी अपने साथ ही ले गई ।

उसने बताया ‘नहीं हुई उसकी थाने में कोई सुनवाई, जीजा है क्रिमिनल’

पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से कहा कि जब इस मामले की शिकायत करने मेरे साथ मेरी बहन भी गई तो वहां थाना प्रभारी ने कोई भी सुनवाई नहीं की ओर थाने से ही उन्हे टरका दिया। पीड़ित ने यह भी बताया कि उनका आरोपी जीजा राहुल एक क्रिमिनल किस्म का इंसान है। उसके खिलाफ मे पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। 2 साल पहले भी वह एक छात्रा को अपने साथ भगाकर ले गया था। उसे शक है कि कहीं उसकी पत्नी और बेटे की वह हत्या न कर दे ।

युवक ने बताया उसने पत्नी के लिए रख रखा था करवा चौथ का व्रत

पीड़ित अशोक का कहना है कि उसकी शादी के चार साल हो गए हैं। शुरू से ही वह अपनी पत्नी की सलामती के लिए करवा चौथ पर व्रत भी रखता आया है। लेकिन इस बार वह उसके लिए कोई व्रत नहीं रखेगा। अशोक का इस मामले में कहना है कि उन दोनों के कारण ही हम बहन भाई का परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here