Tuesday, January 21, 2025

Hyundai IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ की दस्तक, अन्य कंपनियां भी लाएंगी अपने इश्यू

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

शेयर मार्केट और निवेशकों के लिए अगला हफ्ता बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान देश का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) मार्केट में एंट्री लेने वाला है। हुंडई मोटर अपने 27,000 करोड़ रुपये (3.3 अरब डॉलर) से ज्यादा के आईपीओ को पेश करने जा रही है। इस आईपीओ के साथ, हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बनने की ओर अग्रसर है, जो एलआईसी (LIC) को पीछे छोड़ देगी। याद रहे, एलआईसी का 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा इश्यू रहा है।

इसके अलावा, लक्ष्य पावरटेक (Lakshya Powertech) और फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स (Freshara Agro Exports) भी अपने आईपीओ लाने की योजना बना रही हैं।


हुंडई आईपीओ का विवरण:

हुंडई मोटर का 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुलने वाला है और इसका सब्सक्रिप्शन 17 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। इसके पहले बड़े आईपीओ में सबसे पहला नाम एलआईसी का है, जिसने 2022 में 21,008 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी किया था। इसके बाद पेटीएम (Paytm) का 2021 में 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ और कोल इंडिया (Coal India) का 2010 में 15,199 करोड़ रुपये का आईपीओ आता है। यह आईपीओ किसी भी कार कंपनी की ओर से अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

प्राइस बैंड और ऑफर:

हुंडई मोटर के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये के बीच रखा गया है। इसके साथ ही, 8,315 करोड़ रुपये का एंकर इश्यू भी खोला जाएगा। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल रहने वाला है, जिसमें कंपनी 14.2 करोड़ इक्विटी शेयर मार्केट में उतारेगी। इस आईपीओ के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 1.59 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी एक हिस्सा रिजर्व रखा जाएगा।

वर्तमान में, इसका ग्रे मार्केट प्राइस 5 से 7 प्रतिशत प्रीमियम पर चल रहा है।


अन्य कंपनियों के आईपीओ:

अगले हफ्ते, लक्ष्य पावरटेक का 50 करोड़ रुपये का आईपीओ भी खुलेगा, जिसका सब्सक्रिप्शन 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। इसका प्राइस बैंड 171 से 180 रुपये रखा गया है, और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर 23 अक्टूबर को होगी।

इसी तरह, फ्रेशरा एग्रो एक्सपोर्ट्स का 75.4 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 17 से 21 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जिसका प्राइस बैंड 110 से 116 रुपये है। इसकी लिस्टिंग एनएसई इमर्ज पर 24 अक्टूबर को होगी।


इस प्रकार, निवेशकों के लिए आने वाला हफ्ता बेहद रोमांचक रहने वाला है, जिसमें बड़े आईपीओ का आयोजन होगा और निवेश के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads