उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद में शिप्रा सनसिटी की भूमि पर बने मजार के अवैध कमरों पर चल गया बुलडोजर, इसका विरोध करने वाली महिला हिरासत में?

गाजियाबाद के शिप्रा सनसिटी (Shipra Suncity) पार्क की भूमि पर बन हुए मजार के तीन अवैध कमरों को अब जीडीए ने शनिवार को अपने बुलडोजर से तोड़ दिया।

0
787

AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के शिप्रा सनसिटी (Shipra Suncity) पार्क की भूमि पर बन हुए मजार के तीन अवैध कमरों को अब जीडीए ने शनिवार को अपने बुलडोजर से तोड़ दिया। इस दौरान एक एनजीओ से जुड़ी हुई महिला ने इस पूरी कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।जीडीए के ही सहायक अभियंता पीयूष सिंह ने इस मामले में बताया कि पार्षद संजय सिंह ने मजार के अवैध कमरे बनाने की शिकायत की थी। उन्होंने बुधवार को पार्षद के साथ मौके पर जाकर इसका निरीक्षण किया था। उन्होंने मजार के खादिम से भी निर्माण की अनुमति दिखाने के लिए कहा था। लेकिन वह इसकी कोई भी अनुमति नहीं दिखा सका।

इसके बाद से उन्हें चेतावनी भी दी गई थी कि वह इन कमरों को खाली कर दें। अब इन कमरों को तोड़ा जाएगा। इसके बाद भी वहा पर इस खादिम ने कमरों को खाली नहीं किया। शनिवार को जब वह पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे। और अवैध कमरे उन्होंने तोड़ने की कार्रवाई शुरू की तो एक एनजीओ से जुडी हुई महिला ने ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस महिला को काफी समझाया गया लेकिन वह बिलकुल भी नहीं मानी। उसके इस तरह से विरोध करने पर वहा भीड़ बढ़नी भी शुरू हो गई। ऐसे में वहा पर कानून व्यवस्था के बिगड़ने का डर था। तो पुलिस ने इस महिला को अपनी हिरासत में ले लिया। इसके बाद भी कार्रवाई शुरू की गई।जीडीए के सहायक अभियंता पीयूष सिंह ने भी बताया कि मजार को नहीं तोड़ा गया है। इस खादिम का दावा है कि यह मजार सोसायटी बनने से पहले ही से यहां बना हुआ है। इससे पहले इस खादिम के पिता इस मजार के खादिम थे। मजार के आड़ में किए गए अवैध नये निर्माण को ही तोड़ा गया है। यहां पर पार्क की भूमि पर अवैध रूप से ही एक चारदीवारी भी बना दी गई थी। उसे भी इस कार्यवाही के तहत तोड़ दिया गया है। आगे जीडीए के अधिकारी निगरानी रखेंगे। जिससे कि कोई अवैध निर्माण कार्य न कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here