उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद मे टशनबाज़ी का शौक पड़ गया भारी,कार से ‘पिस्टल’ लहराने वाले की निकल गई हेकड़ी, बीटेक स्टूडेंट समेत 4 पकड़े?

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर अन्दर से ही पिस्टल जैसे दिखने वाले एक लाइटर को लहराना 4 छात्रों को काफ़ी भारी पड़ गया। इस मामले में सोशल मीडिया पर एक विडियो काफ़ी ज्यादा वायरल होने के बाद पुलिस ने बेंगलुरु से एक बीटेक करने वाले छात्र और उसके 3 दोस्तों को भी पकड़ा है।

0
813

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर अन्दर से ही पिस्टल जैसे दिखने वाले एक लाइटर को लहराना 4 छात्रों को काफ़ी भारी पड़ गया। इस मामले में सोशल मीडिया पर एक विडियो काफ़ी ज्यादा वायरल होने के बाद पुलिस ने बेंगलुरु से एक बीटेक करने वाले छात्र और उसके 3 दोस्तों को भी पकड़ा है। इनमें से एक नाबालिग भी है। इस पूरे मामले में ही एसीपी कोतवाली निमिष पाटील ने बताया कि एक कार में सवार चारों छात्र इंदिरापुरम के ही विभिन्न एरिया के रहने वाले हैं और इनकी जांच में यह भी सामने आया है कि ये चारों शुक्रवार को ही गाजियाबाद की तरफ आ रहे थे।

ये सभी एनसीसी सर्टिफिकेट लेने के लिए जा रहे थे चारों

इन सभी से पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए छात्रों में से एक बेंगलुरु से कुछ दिन पहले ही यहां आया था। इसके अलावा उसके साथ बीए में पढ़ाई करने वाले और भी 3 अन्य दोस्त थे। चारों ही कविनगर में अपने एनसीसी सर्टिफिकेट लेने के लिए जा रहे थे। हालांकि, पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले में पिस्टल जैसा लाइटर दिखा कर लोगों को डराने के कारण एक केस दर्ज किया गया है और इनकी कार को भी सीज़ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here