उत्तर प्रदेश:मेरठ में एक मौलाना रिजवान मस्जिद के अंदर ही करता था 10 वर्ष की छात्रा से दुष्कर्म, उसकी शैतान बीवी देती थी बाहर पहरा?

0
1507

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की एक मस्जिद में ऐसे महापाप की घटना सामने आई है जिसे सुन कर लोगो में काफ़ी आक्रोश है। हुआ यूं कि एक मौलाना रिजवान मस्जिद में इस्लामिक पढ़ाई को आने वाली एक छात्रा के साथ मे लगातार दो महीने से हैवानियत कर रहा था। शौहर के साथ उसके इस घिन्नोने अपराध में उसकी पत्नी रिजवाना भी उसका बराबर की भागीदार बन साथ देती थी। दोनों ने ही ब्लैकमेलिंग के लिए पहले तो इस छात्रा के वीडियो बना लिए थे और उसके बाद जुबान खोलने पर उसे बदनाम करने की भी धमकी देते थे। छात्रा के इस परिवार ने खुद ही एक खुफिया ऑपरेशन करते हुए इस मौलाना को रंगेहाथ दबोच लिया।

जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अब मौलाना रिजवान और उसकी पत्नी रिजवाना को भी गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस के अनुसार, मस्जिद में छात्रा के यौन शोषण एवं ब्लैकमेलिंग का यह पूरा मामला मेरठ में थाना लोहियानगर क्षेत्र में सामने आ रहा है। इस पीड़िता बच्ची की उम्र कुल 10 साल बताई जा रही है। इस इलाके में रहने वाला एक परिवार अपनी बेटी को इस्लामिक पढ़ाई और उर्दू शिक्षा के लिए इस मस्जिद के मौलाना रिजवान व उसकी पत्नी रिजवाना के पास मे भेजते थे। मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला मौलाना रिजवान अपनी पत्नी के साथ मस्जिद में ही बने हुए कमरे में रहता था। इस पीड़ित परिवार ने पुलिस को यह बताया कि करीब दो महीना पहले ही मौलाना रिजवान ने उनकी बेटी के साथ मे दुष्कर्म किया था। पत्नी रिजवान की मदद से मौलाना ने उनकी बच्ची के अश्लील वीडियो भी बना लिए थे। इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मौलाना बच्ची से दरिंदगी लगातार करता रहा। बच्ची पर अत्याचार बढ़ने पर बच्ची का धैर्य जवाब दे गया और उसने अपने घरवालों को इस मौलाना की सारी करतूत बता दी। मस्जिद में पढ़ने जाने वाली उनकी बेटी पर हो रहे जुल्म की जानकारी होने पर पूरा परिवार ही गुस्से में आ गया। इसके बाद बच्ची के घरवालों ने इस मौलवी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक योजना बनाई। एक दिन पहले मां-बाप ने इस बच्ची को मस्जिद में पढ़ने के लिए भेजा।मौलाना ने कमरे में पहुंचते ही इस बच्ची के साथ वही किया, जो वह दो महीने से लगातार करता आ रहा था। उसकी पत्नी रिजवाना इस दौरान बाहर पहरा दे रही थी। पीछे से इस छात्रा के घरवाले भी वहां पहुंच गए और मौलाना को बच्ची के साथ आपत्तिजनक हालात में मिलकर दबोच लिया। हंगामा होने पर वहां पर काफ़ी भीड़ जुट गई और मौलाना रिजवान को भीड़ ने जमकर सबक सिखाया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मौलाना और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के परिवार की ओर से पुलिस ने अब मौलाना रिजवान और उसकी पत्नी रिजवान के खिलाफ मे दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, पॉक्सो एक्ट के तहत ही रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस को मौके से मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त कर लिए गए हैं। क्षेत्राधिकारी पुलिस आशुतोष ने इस दौरान मीडिया को बताया है कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here