Monday, December 23, 2024

Indian Idol की ट्रॉफी जीतने के लिऐ , पुलिस की नौकरी छोड़ दी, अब लाइमलाइट से क्यों दूर है ये विनर?

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.com: इंडियन आइडल’ टेलीविजन का वो सिंगिंग शो जिसने कई आम लोगों को बहुत कम समय में जगमगाता सितारा बना दिया. इंडियन आइडल की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां से कोई खाली हाथ अभी तक नहीं गया. यहां कोई विनर बन कर ट्रॉफी ले जाता है, तो कोई ट्रॉफी ना जीतकर भी शोहरत तो पा लेता है. इस लिस्ट में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने इंडियन आइडल का खिताब जीत अपने नाम किया है, लेकिन वो इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा साबित नहीं हो सके . इन्हीं में से एक सीजन 3 के विनर प्रशांत तमांग भी हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर बोले जयराम रमेश, औकात समझता हूं। अब रेस एक और नाम शामिल आइए जाने पूरी खबर

आइये जानते हैं कि आजकल प्रशांत तमांग कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

बता दें जब प्रशांत बने इंडियन आइडल विनर

दिल में सिंगिंग का जुनून लेकर इंडियन आइडल के मंच पर आये प्रशांत तमांग का जन्म दार्जिलिंग में ही हुआ था. प्रशांत की लाइफ में सबकुछ सही चल रहा था. तभी उनके पिता का निधन हो गया. जिस वक्त सिर से पिता का साया उठा, प्रशांत स्कूल में पढ़ाई ही कर रहे थे. प्रशांत को नहीं पता था कि पिता के निधन के बाद उन्हें स्कूल भी छोड़ना पड़ेगा. प्रशांत तमांग के पिता पुलिस में थे. इसलिये उनके जाने के बाद प्रशांत को कांस्टेबल के रूप में कोलकाता पुलिस में नौकरी भी मिल गई. अब प्रशांत के पास एक अच्छी नौकरी थी, लेकिन उन्हें गाने का बहुत शौक था. गाने की इच्छा दिल में लिये प्रशांत पुलिस आर्केस्ट्रा में ही गाने लगे. यहां से प्रशांत की सिंगिंग जर्नी शुरू हुई. इसके बाद उन्हें इंडियन आइडल 3 के मंच पर आने का भी सुनहरा मौका मिला. इंडियन आइडल के मंच पर ऑडिशन देना प्रशांत के लिये एक जैकपॉट से कम नहीं था. मंच पर प्रशांत ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा और फिनाले में अपनी ख़ास जगह बना ली. शो के दौरान प्रशांत को फैंस, कोलकाता पुलिस और उनकी फैमिली का पूरा सपोर्ट मिला. आखिर वो लम्हा भी आया जब प्रशांत ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज किया .

जाने अब कहां हैं प्रशांत तमांग?

प्रशांत तमांग ने इंडियन आइडल 2007 में ही जीता था. शो जीतने के बाद हर तरफ उनकी काफ़ी चर्चा थी. ऐसा लग रहा था कि उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिलने वाली है. पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. शो जीतने के बाद उन्होंने कुछ रिजीनल गाने गाये थे. सिंगिंग के बाद प्रशांत ने 2009 में नेपाली फिल्मों से एक्टिंग की भी शुरूआत की. 2010 में प्रशांत की पहली नेपाली फिल्म गोरखा पलटन रिलीज हुई. इसके बाद वो परदेसी और निशानी जैसी फिल्मों में भी अहम रोल में दिखाई दिये. अब प्रशांत की फिल्म और गानों को लेकर कोई ख़ास अपडेट नहीं सामने आई है. कहा जा रहा है कि वो प्रशांत रिजीनल गाने और फिल्मों तक ही सीमित हैं. इसके अलावा कॉन्सर्ट भी करते हैं. प्रशांत की जर्नी देख कर बस यही लगता है कि उन्होंने शो इंडियन आइडल तो जीत लिया. पर वो अपनी लोकप्रियता मेंटेंन नहीं कर पाये, जो एक विनर को करनी चाहिये.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads