AIN NEWS 1 | अखिल श्योराण ने चीन मे सम्पन्न हुए एशियन गेम्स मे 50 मीटर राइफल 3rd पोजीशन में गोल्ड मेडल जीता है। अंगदपुर गांव के अखिल श्योराण किसान रविंद्र उर्फ बब्लू के पुत्र हैं जो पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मे काफी पदक जीत चुके हैं।
अखिल श्योराण ने इंटरनेशनल सूटिंग स्पोर्टस फेडरेशन द्वारा अजरबैजान के बाकू में आयोजित विश्व चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। सम्मान समारोह मे बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा हम परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते है की ओलंपिक 2024 मे अखिल श्योराण गोल्ड मेडल जीतकर देश का तिरंगा झंडा पेरिस मे लहराये व भारत का नाम पुरे विश्व मे ऊचाइयों पर ले जाये। देश के युवा भी अखिल से प्रेरणा लेकर अच्छे से खेलो मे अभ्यास करे और अपने परिवार का अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करे। इस अवसर पर अमरपाल श्योराण, गजेन्द्र सिंह श्योराण, मनोज मुकदम, मीनू चौधरी, सचिन चौधरी , अरूण कुमार, एडवोकेट सुमित शर्मा, एडवोकेट मचवीर श्योराण, मोनु करनावल , सुभाष करनावल, कर्णवीर बाफर, वीरसिंह नंगला आदि उपस्थित रहे।