AIN NEWS 1 : वृंदा शुक्ला इस नाम की पिछले कुछ घंटे के भीतर इंटरनेट पर काफी ज्यादा चर्चा है. किसी ने उनके साहस भरे काम को बहुत सराहा है, तो कोई उनके बातचीत के लहजे की काफ़ी ज्यादा तारीफ कर रहा है. दरअसल आपकों बता दें वृंदा शुक्ला कोई आम शख्सियत नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की वर्तमान पुलिस कप्तान का ही नाम है. भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की महिला अफसर हाल ही में बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के परिवार पर कठौर कार्रवाई करके सुर्खियों में आ गई हैं. इस एसपी ने मुख्तार के जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास की पत्नी निकहत बानो को भी गिरफ्तार करवाया है. निकहत नियमों के खिलाफ जाकर जेलर के कमरे में अपने पति से रोजाना वह मुलाकात करने जाती थीं.
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला चित्रकूट जिले के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के साथ ही अचानक जेल में बिना सूचना के जा पहुंची थीं. छापे के दौरान महिला आईपीएस अफसर ने वर्दी की जगह बेहद सादा लिबास पहन रखा था. यही नहीं, औचक निरीक्षण की किसी को भी भनक तक न लगे, इसलिए वह प्राइवेट गाड़ी से ही जिला कारागार तक पहुंचीं. इस मामले में खुद SP वृंदा शुक्ला कहती हैं, ”जेल में पिछले कुछ दिनों से अनाधिकृत गतिविधियां चल रही थीं. बाहर के लोग बंदियों से अनाधिकृत रूप से मिल रहे थे. इसी सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ मैंने जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया और जेल में सभी संवेदनशील बैरकों की भी तलाशी ली गई. जहां पाया गया कि अब्बास अंसार अपनी बैरक में मौजूद नहीं हैं. कारागार के कर्मचारियों से जब पूछताछ करने पर पता लगा कि अब्बास को प्राइवेट मुलाकात करने की यहा अनुमति दी गई है. कारागार कार्यालय के एक कमरे में ही उनकी पत्नी से उनकी मुलाकात कराई जाती है. वहीं, अब्बास और उनकी पत्नी की मुलाकात का विवरण रजिस्टर में दर्ज भी नहीं किया जाता है. इसी क्रम में जब उस कमरे में जाकर देखा गया तो उनकी (अब्बास अंसारी) की पत्नी निकहत वहा मौजूद मिलीं और उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुए. जो कि कारागार के नियमों के बिलकुल विरुद्ध है. इसी आधार पर हमने गृह और कारागार विभाग को एक संयुक्त रिपोर्ट भेजी. अब इस मामले में स्वतंत्र जांच कराई जा रही है. साथ ही इसी मामले में सुसंगत धाराओं के तहत अब्बास अंसारी से मिलने वाले व्यक्तियों समेत जेल कर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. ”