Wednesday, January 22, 2025

Jio ने पेश किए तीन नए पोस्टपेड प्लान, खरीद पर फ्री मिलेगा JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

All india news 1: Reliance Jio अपने उपभोक्ताओं के लिए एक बार फिर तोहफा लेकर आया है। JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट की खरीद पर 3 नए मासिक पोस्टपेड प्लान्स पेश किये गए हैं। इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये, 299 रुपये, और 349 रुपये है। तीनों ही प्लान्स में डाटा की सीमा अलग-अलग रहेगी। इसका सबसे सस्ता यानी बेस प्लान 30GB डाटा के साथ आता है। वहीं, 299 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज प्लान में 40GB और 50GB डाटा क्रमश: मिलता है। तीनों ही प्लान्स की वैधता 1 महीने की है। इनके साथ 18 महीने का लॉक-इन पीरियड भी रहेगा। साथ ही, इन प्लेन में यूजर्स को किसी भी तरह का वॉयस या एसएमएस का लाभ नहीं मिलेगा। उपभोक्ता इन प्लान्स के अंतर्गत फ्री प्रोटेबल JioFi डिवाइस का लाभ उठा सकते हैं। यह डिवाइस इस्तेमाल करने के बाद लौटाने की शर्त पर मिलेगी। Jio की वेबसाइट के अनुसार, 249 रुपये के नए पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में एक महीने की वैलिडिटी के साथ 30GB डाटा मिलता है। 299 रुपये के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान के साथ 40GB डाटा और 349 रुपये के प्लान के साथ 50GB डाटा मिलता है। हर एक प्लान के साथ 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है। डाटा सीमा के पूरे हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घट कर 64kbps हो जाएगी। 249 रुपये, 299 रुपये, और 349 रुपये JioFi पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स का चयन करने वाले उपभोक्ताओं को JioFi 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट फ्री में मिलेगा। यह इस्तेमाल कर के उपभोक्ता को बाद में लौटाना होगा। जैसा कि बताया गया है, इन पैक्स में वॉयस कालिंग और SMS का लाभ नहीं मिलेगा। JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट नैनो सिम को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 150mbps तक की स्पीड के साथ 5 से 6 घंटों तक की सर्फिंग ऑफर करता है। इसी के साथ ऐसा कहा गया है कि यह एक समय में 10 डिवाइसेज तक से कनेक्ट हो सकता है। JioFi 4G हॉटस्पॉट डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। इसमें 2,300mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस 85x55x16mm की है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads