AIN NEWS 1 नैनीताल (Kainchi Dham ): यहां आपकों बता दें लाखों करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक बाबा नीब करौरी महाराज की महिमा से हमारा बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। अब से पहले भी कई प्रसिद्ध अभिनेता और अभिनेत्रियां भी कैंची धाम पहुंच चुके हैं। यहां तक के विराट कोहली से लेकर महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेट के चहेते खिलाड़ी भी इन बाबा के दरबार में अपना मत्था टेक चुके हैं। अब अभिनेता अनुपम खेर ने भी बाबा की महिमा का सुन्दर वर्णन किया है। वैसे तो अभिनेता अनुपम खेर देशभर के ही कुल 21 हनुमान मंदिरों की श्रृंखला को लेकर प्रसारित कार्यक्रम में कैंची धाम को भी शामिल किया है। जिसमें वह करीब छह मिनट तक नीम करौली बाबा की महिमा बता रहे हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल व इंस्टाग्राम पर भी इसे साझा किया है।
देखे विडियो
कहते है हनुमान जी के इस #नीबकरोरी मंदिर ने @apple के #SteveJobs और @facebook के #MarkZuckerberg का जीवन बदल दिया! हनुमान जी के इस मंदिर के इतिहास की कहानी आपको अचम्भित भी करेगी और आप इस मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति देखने के लिए श्रद्धालु भाव से भी जाएंगे।इस मंदिर का इतिहास और… pic.twitter.com/dM68rk9JYp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 19, 2023
वो जल्द ही इसकी शूटिंग के लिए पहुंचेंगे नैनीताल
सूत्रों के हवाले से चर्चा है कि जल्द ही अनुपम खेर शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचने वाले भी हैं। इस दौरान वो कैंची धाम के भी दर्शन करेंगे। कोविड काल के बाद से बाबा पर लोगों की आस्था का काफ़ी तेजी से विस्तार हुआ।
जान ले इन हस्तियों ने भी किए हैं बाबा नीम करौरी के दर्शन
बता दें कि अनुष्का शर्मा, सामंथा रुथ प्रभु, वरुण धवन, रवि किशन, भारती सिंह, हेमंत पांडे और राजपाल यादव समेत कई सारे बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियां बाबा के धाम पहले ही पहुंच चुके हैं। कैंची धाम की चर्चा पूरे देश भर में तब हुई जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बाबा नीम करौरी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद से ही इस कैंची धाम में लोगों का पहुंचना अचानक तेज़ी से बढ़ गया।