AIN NEWS 1 | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। विवाद की जड़ बना है दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर स्थित एक ढाबा — ‘पंडित जी वैष्णो ढाबा’। हिंदू संगठनों का दावा है कि यह ढाबा एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा हिंदू नाम से चलाया जा रहा है।
🟥 क्या है पूरा मामला?
28 जून को स्वामी यशवीर महाराज की अगुवाई में चल रहे “पहचान अभियान” के तहत एक टीम इस ढाबे पर पहुंची। वहां कर्मचारियों से आधार कार्ड मांगे गए, लेकिन किसी ने दस्तावेज नहीं दिखाए। इसके बाद जब ढाबे पर लगे बारकोड को स्कैन किया गया तो उसमें मालिक का नाम मुस्लिम निकला।
🟥 पहचान के नाम पर जबरदस्ती?
हंगामा उस वक्त बढ़ गया जब आरोप है कि टीम के कुछ सदस्यों ने एक कर्मचारी को कमरे में ले जाकर जबरन उसकी पैंट उतारने की कोशिश की, जिससे उसकी धार्मिक पहचान की पुष्टि की जा सके। इस घटना से ढाबे पर भारी हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
🟥 5000 कार्यकर्ताओं की टीम पहचान अभियान में सक्रिय
स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में करीब 5000 लोगों की टीम कांवड़ मार्ग पर बने ढाबों, होटलों और दुकानों की पहचान करने में लगी है। उनका उद्देश्य यह पता लगाना है कि कहीं किसी मुस्लिम द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर कारोबार तो नहीं किया जा रहा।
🟥 होटल के नाम बदलने की चेतावनी
टीम का आरोप है कि ‘पंडित जी वैष्णो ढाबा’ मुस्लिम मालिक द्वारा चलाया जा रहा है, और इसमें अधिकतर मुस्लिम कर्मचारी काम करते हैं, जिन्होंने अपनी पहचान छुपाई है।
स्वामी यशवीर महाराज ने ढाबा मालिक को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि अगर वह ढाबे का नाम नहीं बदलता तो अगले दिन सुबह 10 बजे से ढाबे के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
A major controversy has erupted in Muzaffarnagar, Uttar Pradesh, just ahead of the Kanwar Yatra. Hindu organizations have alleged that a dhaba named “Pandit Ji Vaishno Dhaba” on Delhi-Dehradun Highway is being operated by a Muslim owner under a Hindu name. The incident led to chaos when members of the identification campaign allegedly attempted to forcefully verify the staff’s religion. Swami Yashveer Maharaj’s 5,000-member team is inspecting all establishments along the Kanwar route to ensure no business is misleadingly run under Hindu names. The team has issued a 24-hour ultimatum to change the name or face protests.