Lift Brake: (देखे विडियो)उत्तर प्रदेश मे नोएडा के पारस टिएरा सोसायटी की लिफ्ट का हुआ ब्रेक फेल, 25वें फ्लोर की छत भी तोड़ी?

0
626

AIN NEWS 1 Lift Brake : उत्तर प्रदेश मे नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर बीते रविवार को एक टावर-5 की चौथी मंजिल पर उसकी लिफ्ट का ब्रेक ही फेल हो गया और वह चौथी मंजिल से सीधे 25वीं मंजिल पर सीधे पहुंच गई. इस दौरान लिफ्ट ने सबसे ऊपरी मंजिल की छत को भी तोड़ दिया. इस हादसे में कुल 3 लोगों के घायल होने की भी खबर है. इस दौरान सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से ही इस लिफ्ट की देखरेख कुछ ठीक से नहीं की जा रही थी. उन्होंने इस दौरान इस मामले मे लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की मांग भी की है. वहीं इस पूरी घटना को लेकर नोएडा पुलिस ने भी बताया कि तकनीकी खामी के चलते ही यह पूरी दुर्घटना हुई है. फिलहाल, इस पूरे मामले की अब जांच कराई जा रही है.

नोएडा के ही पारस टिएरा सोसायटी में यह लिफ्ट का ब्रेक हुआ है फेल, इसके बाद लिफ्ट ने 25वें फ्लोर की छत तोड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here