AIN NEWS 1: बता दें हर महीने की पहली तारीख को ही तेल कंपन‍ियों की तरफ से गैस स‍िलेंडर की कीमत में कुछ बदलाव क‍िया जाता है. 1 जून को भी कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत कुल 83 रुपये कम हुई थी, इसके बाद आम आदमी ने कुछ राहत की सांस ली थी. लेक‍िन इस बार तेल कंपन‍ियों ने 4 जुलाई को ही गैस स‍िलेंडर की कीमत कुछ बढ़ा दी है. इस बार ऑयल मार्केट‍िंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट कुल 7 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा द‍िया है. इससे आपको बता दें इस बार 1 जुलाई को गैस स‍िलेंडर की कीमत में क‍िसी तरह का भी बदलाव नहीं हुआ था.

जान ले द‍िल्‍ली में घरेलू स‍िलेंडर की कीमत 1103 रुपये

न्‍यूज एजेंसी एएनआई की र‍िपोर्ट के अनुसार 19 किलो वाला एक कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर राजधानी द‍िल्‍ली में 1,773 रुपये की बजाय अब 1,780 रुपये में ही म‍िलेगा. यानी अब इसके ल‍िए पहले से आपकों 7 रुपये तक ज्‍यादा देने होंगे. यह खबर ल‍िखे जाने तक नई कीमत इंड‍ियन ऑयल की वेबसाइट पर अभी तक भी जारी नहीं हुई हैं. न्‍यूज एजेंसी की तरफ से यह बताया गया क‍ि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में अभी क‍िसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह अभी भी द‍िल्‍ली में पुरानी कीमत 1103 रुपये पर ही म‍िलेगा.

जाने चार महीने बाद कुल 7 रुपये की तेजी

ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों की भी प‍िछले चार महीने से लगातार गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती करके ही उपभोक्‍ताओं को काफ़ी राहत दी जा रही थी. लेक‍िन आज से यह कीमत में मामूली सी तेजी आई है. 1 मार्च 2023 को इस स‍िलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये थी. उसके बाद अप्रैल में यह घटकर 2028 रुपये हुई, मई यह क़ीमत 1856.50 रुपये और 1 जून को 1773 रुपये हो गई. अब स‍िलेंडर के दाम में चार महीने बाद भी 7 रुपये की तेजी आई है.

1 जून के अनुसार मेट्रो स‍िटी में गैस स‍िलेंडर का रेट

द‍िल्‍ली—-1773 रुपये

कोलकाता—-1895.50 रुपये

मुंबई—-1733.50 रुपये

चेन्‍नई—-1945 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here