Lucknow : फिर शर्मसार हुई खाकी, पुलिसवाले पर ही लगा स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप!

0
875

AIN NEWS 1 Lucknow: महिला ने पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर वायरल किया है पुलिसकर्मी शहादत अली से पूछताछ अब इस पूरे मामले में की जा रही है यह मामला कैंट थाना छेत्र का बताया जा रहा है आरोपी पुलिस कर्मी का नाम शहादत अली बताया जा रहा है, शहादत अली पर आरोप है की वो स्कूली छात्राओं से छेड़ छाड़ kr रहा था इसी दौरान महिला ने उसका वीडियो बना लिया, और महिला ने आरोप लगाया है की यह रोज बच्चियों का पीछा करता है और बच्चियों से छेड़ छाड़ करता है । और इनपर फब्तियां कसता है। यह मामला कैंट थाना छेत्र लखनऊ का बताया जा रहा है । यह वीडियो महिला ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड करके वायरल किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here