उत्तर प्रदेश: बांदा में गैंगस्टर खनन माफिया विपुल त्यागी पर हुई बड़ी कार्यवाही, गाजियाबाद में इसका 400 फ्लैट वाला अपार्टमेंट सीज!

0
446

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के ही बांदा में अवैध असलहों के दम पर लगातार अवैध खनन करने वाला गाजियाबाद के एक माफिया विपुल त्यागी पर अब जिला प्रशासन ने अपना शिकंजा कस दिया है. इस गैंगेस्टर विपुल त्यागी के गाजियाबाद में लगभग 400 से ज्यादा फ्लैट वाले एक अपार्टमेंट को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है. पुलिस ने इस अवैध संपति की जांच होने तक इस अपार्टमेंट पर किसी भी प्रकार से फ्लैट खरीद और बिक्री पर भी पुर्ण रोक लगा दी है.

हाल ही में ही पुलिस ने विपुल त्यागी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था. साथ ही उसकी सभी संपत्तियों की जांच होने तक उन्हे बेचने पर भी रोक लगा दी गई है. इसके सत्यापन के बाद से ही गैंगेस्टर अधिनियम के तहत संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा.

बांदा जिले के ही एसपी आफिस से जारी एक प्रेस नोट के मुताबिक, गाजियाबाद निवासी विपुल त्यागी के अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई के ही क्रम में एलआर इंफ्राहोम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाये गए हाउसिंग प्रोजेक्ट की बिक्री और खरीद पर पुर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इस दौरान बांदा पुलिस के कहने पर ही गाजियाबाद में हुआ एक्शन 

यहां हम आपको बता दें बांदा जिला प्रशासन ने गाजियाबाद के स्थानीय प्रशासन से जांच होने तक पुर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की थी, जिसे स्वीकार करते हुए एक नोटिस जारी किया है. इस पूरे प्रकरण में जांच पूरी होने तक फ्लैट्स की बिक्री और खरीद को रोक दी गई है. इस कंपनी में विपुल त्यागी और उसके परिवार के सदस्य ही शेयर धारक हैं. विपुल त्यागी और उसके गुर्गों के खिलाफ मे बांदा के पैलानी थाना में ही गैंगेस्टर एक्ट सहित कई सारे मामले दर्ज हैं. जो बांदा में ही गिरोह बनाकर अवैध असलहों के दम पर अवैध खनन व परिवहन भी करता रहता था. फिलहाल, पुलिस ने इस विपुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस दौरान विपुल की सभी संपत्तियों की जांच भी की जा रही है. जांच के बाद से ही इसकी अवैध सम्पतियों को भी कुर्क किया जाएगा. गाजियाबाद के इस अपार्टमेंट में 400 से अधिक फ्लैट हैं.

इस पूरे मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गैंगेस्टर विपुल त्यागी के खिलाफ बांदा में कई गंभीर मामले दर्ज हुए है, जिसकी वजह से अवैध संपति की जांच की जा रही है. इसलिए इस जांच के क्रम में ही गाजियाबाद के इस अपार्टमेंट में खरीद और बिक्री पर पुर्ण रोक लगाई गई है. इस जांच में कुछ भी अवैध मिलने पर कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी. यहां हम आपको बता दें विपुल त्यागी इस समय बांदा जेल में ही बंद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here