AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से डासना में मीट फैक्ट्री के अंदर कुछ बच्चो से जबरन काम कराए जाने के कारण इन नाबालिग को वहां पर कैद कर रखा गया था। पुलिस द्वारा वहां से मुक्त कराए जाने के बाद ये सभी नाबालिग बालक काफ़ी ज्यादा खुश हैं।उनको अब बालगृह में रखा गया है, जहां पर देर रात तक इस मामले की सूचना अलग – अलग विभाग के अधिकारी इन बच्चों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में ही लगे रहे। जिससे कि जल्द से जल्द ही उनको उनके परिवार के सुपुर्द भी किया जा सके।
इन नाबालिगों से जबरन कराया जा रहा था यहां काम
मीट की फैक्ट्री में काम कर रहे नाबालिगों को उनके बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर ही गाजियाबाद लाया गया था, यहां पर उनको लाने में एक ठेकेदार भी भूमिका भी सामने आ रही है। जिसका अच्छी तरह से संपर्क मीट फैक्ट्री के संचालक और नाबालिगों के स्वजन से भी था। खासतौर पर कोराना काल के बाद जब यह फैक्ट्री में कामगारों की संख्या कम हो गई तब यहां पर काम करने के लिए ज्यादातर नाबालिगों को ही लाया गया।
अब इनकी बालगृह में ही की जाएगी इन नाबालिगों की काउंसिलिंग
नाबालिगों को उनके स्वजन से संपर्क करने में भी काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पूरे मामले में बृहस्पतिवार को बालगृह में ही नाबालिगों की काउंसिलिंग भी की जाएगी, उनसे इस फैक्ट्री के अंदर किस तरह से अमानवीय तरीके से यह कार्य लिया जाता था, इसकी जानकारी बच्चो की काउंसिलिंग के दौरान सामने आएगी।जिसके बाद उनसे जबरन काम लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, संचालक के अलावा जो भी अन्य लोग इस पूरे मामले में शामिल हैं। उनके खिलाफ भी पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई की जा सकती है।