मोइनुद्दीन और तौसीफ अवैध पिस्टल बनाकर बेच रहे थे दोनों पिता-पुत्र, यूपी ATS ने किया गिरफ्तार!

0
1574

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने मेरठ के रहने वाले बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों लोहे के व्यापार में ही मंदी आने के बाद से अपना अवैध पिस्तौल बनाकर बचने का काम शुरू कर दिया। उसे वो 30 से 35 हजार रुपए में बेचने भी लगे थे. एसटीएफ ने उनको इनके घर के पास ही एक फैक्ट्री से दोनों को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, यहां पर रहने वाले मोइनुद्दीन और तौसीफ को पुलिस ने अपनें घर के पास अवैध हथियार बनाते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इन दोनों ने पुलिस को बताया भी कि उनका कुछ दिन पहले लोहे का व्यापार था. लेकिन उन्हे इस धंधे में काफ़ी ज्यादा घाटा होने लगा तो उन लोगों ने ही अवैध पिस्तौल बनाना शुरू कर दिया. इस काम में उनके पड़ोस में रहने वाले आसिफ ने ही उनकी मदद की.

ये दोनों बाप-बेटा अवैध पिस्तौल बनाते. फिर उसे 20 से 22 हजार रुपये में आसिफ या उसके साथियों को ही बेच देते. फिर वे लोग आगे इस पिस्टल को 30 से 35 हजार में बेच देते. आरोपियों ने बताया कि अब तक वो लोग क़रीब 60 से 70 पिस्टल बनाकर बेच चुके हैं.जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में पिता तोहसिफ ने बताया कि वो मुंगेर से ही पिस्टल बनाने का काम सीख कर यहां पर आया था और यहां उसने अपनी अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री बनाई. वह पिछले एक साल से ही इस तरह से अवैध हथियारों को बनाने का काम कर रहा था. बेटा मोइनुद्दीन व्हाट्सएप के जरिये हथियारों की सप्लाई किया करता था. इन आरोपी ने फैक्ट्री घर पर ही लगाई हुई थी.एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक इस पूरे मामले में, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि दो बाप-बेटा मिलकर अवैध पिस्टल बनाने का धंधा करते हैं. पुलिस ने फिर अचानक से ही उनकी फैक्ट्री में रेड मारी और इन दोनों को अवैध पिस्टल बनाते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. दोनों से अभी पूछताछ जारी है. जल्द ही कोर्ट में पेश करके उन्हें जेल भी भेज दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here