Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief : शाह बोले- भारत धर्मशाला नहीं; लॉरेंस गैंग की धमकियों पर बोले सलमान खान; सिर्फ 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर संसद से रही, लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल पास हुआ। एक खबर लॉरेंस गैंग की धमकियों पर सलमान खान के बयान की रही। वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. संयुक्त किसान मोर्चा ‘किसानों पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के विरोध में’ देशभर में प्रदर्शन करेगा।
  2. चेन्नई और बेंगलुरु के बीच IPL का 8वां मैच शाम 7:30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा।

📰 कल की बड़ी खबरें:

लोकसभा में पास हुआ इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025, अमित शाह बोले- भारत धर्मशाला नहीं

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में गुरुवार को इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल 2025 पर अपनी बात रखी।

  • अवैध घुसपैठ पर सख्ती: बिना वैध पासपोर्ट या दस्तावेजों के भारत आने पर 5 साल जेल और 5 लाख रुपये का जुर्माना।

  • दस्तावेजी गड़बड़ी पर कार्रवाई: गलत जानकारी देने पर 3 साल तक की जेल और 3 लाख रुपये का जुर्माना।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा पर विशेष ध्यान: घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी होने पर और भी कड़ी सजा दी जाएगी।

लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पारित हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि मोदी सरकार केवल उन्हीं लोगों को भारत आने से रोकेगी जिनके इरादे गलत हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “भारत कोई धर्मशाला नहीं है। रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में घुसने नहीं दिया जाएगा, खासकर यदि वे देश को नुकसान पहुंचाने की मानसिकता रखते हैं।”

ममता सरकार पर निशाना

गृह मंत्री शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 450 किमी की खुली सीमा के कारण अवैध घुसपैठ हो रही है। शाह के अनुसार, जो भी घुसपैठिए पकड़े गए हैं, उनके पास पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के आधार कार्ड मिले हैं

इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 के प्रावधान

इस बिल के तहत अवैध तरीके से भारत में घुसने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  1. अवैध प्रवेश पर सजा: बिना वैध पासपोर्ट या दस्तावेजों के भारत आने पर 5 साल तक की जेल और 5 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।

  2. गलत दस्तावेज देने पर दंड: यदि कोई व्यक्ति गलत जानकारी देता है या कागजातों में गड़बड़ी करता है, तो उसे 3 साल तक की जेल और 3 लाख रुपये का जुर्माना होगा।

  3. तत्काल हिरासत: बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को फौरन हिरासत (डिटेंशन) में लिया जाएगा

  4. राष्ट्रीय सुरक्षा पर विशेष प्रावधान: यदि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा पाया जाता है, तो सजा और भी कड़ी हो सकती है

 

 

 

सलमान खान का जवाब – “भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी, उतनी जिएंगे”

सलमान खान ने बुधवार को फिल्म सिकंदर के लिए मुंबई में प्रेस मीट रखी थी। फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी।

  • लॉरेंस गैंग की धमकियों पर पहली प्रतिक्रिया – सलमान ने कहा कि जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी ही जिएंगे।

  • सिक्योरिटी पर प्रतिक्रिया – उन्होंने कहा कि ज्यादा सुरक्षा के चलते कई बार परेशानी होती है।

  • Y+ कैटेगरी की सुरक्षा – 11 जवानों की टीम हर समय सुरक्षा में तैनात रहती है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने पहली बार लॉरेंस गैंग की धमकियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुंबई में आयोजित एक प्रेस मीट के दौरान उन्होंने कहा, “भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।”

सुरक्षा को लेकर क्या बोले सलमान?

सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है, जिसके तहत 11 जवान, 2 कमांडो और 2 PSO हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। हालांकि, सलमान ने बढ़ी हुई सुरक्षा को लेकर कहा, “इतने लोगों को साथ लेकर चलने से कभी-कभी परेशानी भी होती है।”

गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग की घटना

14 अप्रैल 2024 की सुबह, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार भारत आएंगे पुतिन, पीएम मोदी ने दिया था न्योता

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 06 दिसंबर 2021 में भारत की यात्रा की थी। वह सिर्फ 4 घंटे के लिए भारत आए थे।

  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल भारत दौरे पर आएंगे।

  • यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।

  • 2024 में पीएम मोदी दो बार रूस गए थे और पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल भारत का दौरा करेंगे। इस बात की जानकारी रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दी है। हालांकि, यात्रा की तारीख और महीना अभी तय नहीं किया गया है। यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन पहली बार भारत आ रहे हैं। इससे पहले वे 6 दिसंबर 2021 को भारत आए थे।

पीएम मोदी की रूस यात्राएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में दो बार रूस का दौरा किया:

  1. जुलाई 2024 – दो दिन के दौरे में उन्होंने पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया

  2. 22 अक्टूबर 2024BRICS समिट के लिए रूस गए थे।

इस दौरान 9 जुलाई 2024 को रूस ने मॉस्को में पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ प्रदान किया था

J&K के कठुआ में एनकाउंटर – 3 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

Jammu Kashmir Terrorist Encounter Photos Update; Kathua encounter | कठुआ  एनकाउंटर- 3 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद: घायल DSP एयरलिफ्ट; जैश के प्रॉक्सी  संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट ...

  • सुरक्षा बलों ने कठुआ में 3 आतंकियों को मार गिराया, लेकिन 3 जवान शहीद हुए।

  • DSP समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे, जिनमें से 3 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

  • जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि तीन आतंकियों को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ सुबह से जारी थी, जिसमें DSP समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। इलाज के दौरान तीन जवान शहीद हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के शहीद जवानों को पेट में गोली लगी थी

जैश के प्रॉक्सी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। सुरक्षाबलों को 9 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद SOG, सेना, BSF और CRPF की जॉइंट टीम ने ऑपरेशन शुरू किया

हाई-टेक ऑपरेशन: थर्मल इमेजिंग, ड्रोन और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल

आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलिकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद ली। ऑपरेशन अभी भी जारी है, और अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

US-यूरोप में टेस्ला कारों पर हमले, भारत में एंट्री की तैयारी – मस्क को ₹11 लाख करोड़ का नुकसान

अमेरिका कई शहरों में बीते कुछ महीने में टेस्ला की गाड़ियों और चार्जिंग स्टेशन पर आग लगाई गई है।

  • अमेरिका और यूरोप में लोग टेस्ला कारों में आग लगा रहे, बीते 4 महीनों में 100 से ज्यादा घटनाएं।

  • मस्क की नीतियों से नाराजगी, सरकारी नौकरियों में कटौती और दक्षिणपंथी पार्टियों के समर्थन से बढ़ा विरोध।

  • भारत में टेस्ला की एंट्री की तैयारी जारी, लेकिन 2025 में मस्क को भारी आर्थिक नुकसान।

टेस्ला की भारत में एंट्री की खबरें जोरों पर हैं, लेकिन इसी बीच अमेरिका और यूरोप में टेस्ला कारों पर हमले तेज हो गए हैं। बीते 4 महीनों में 100 से ज्यादा टेस्ला कारों में आगजनी या तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। इस विरोध की वजह से 2025 में मस्क को ₹11 लाख करोड़ तक का नुकसान झेलना पड़ सकता है

टेस्ला का बॉयकॉट क्यों हो रहा है?

1. सरकारी नौकरियों में कटौती: मस्क की डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) ने 20,000 सरकारी कर्मचारियों को निकाल दिया। इसके अलावा 75,000 लोगों ने बायआउट (स्वेच्छा से नौकरी छोड़ना) लिया
2. राजनीतिक विवाद: मस्क ने यूरोप की दक्षिणपंथी पार्टियों का समर्थन किया है, जिससे कई लोग नाराज हैं।
3. टेस्ला में छंटनी: फरवरी 2025 में टेस्ला ने अपनी ऑटोनॉमस ड्राइविंग रिसर्च एजेंसी से 4% कर्मचारियों को निकाल दिया

भारत में टेस्ला की एंट्री की तैयारी

हालांकि अमेरिका और यूरोप में विरोध झेल रही टेस्ला भारत में अपनी लॉन्चिंग की योजना बना रही है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार को देखते हुए टेस्ला जल्द एंट्री कर सकती है।

पैरोडी सॉन्ग विवाद में फंसे कुणाल कामरा, 31 मार्च को पुलिस ने बुलाया

कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, खार पुलिस ने जारी किया समन; इस दिन होना  होगा हाजिर - Khar police summons comedian Kunal Kamra to appear on March 31  Eknath Shinde parody song

  • मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को 31 मार्च को पूछताछ के लिए समन भेजा।

  • 23 मार्च को पोस्ट किए गए पैरोडी सॉन्ग में डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर तंज, पुलिस ने दो बार समन जारी किया।

  • टी-सीरीज ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कामरा को नोटिस भेजा।

पैरोडी सॉन्ग पर बवाल, कुणाल कामरा को पुलिस ने समन भेजा

कॉमेडियन कुणाल कामरा एक पैरोडी सॉन्ग के कारण विवादों में घिर गए हैंमुंबई पुलिस ने उन्हें 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह मामला 23 मार्च को पोस्ट किए गए एक वीडियो से जुड़ा है, जिसमें बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर तंज कसा गया था

टी-सीरीज ने कॉपीराइट नोटिस भेजा

कामरा ने अपने वीडियो में फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के गाने की धुन पर पैरोडी बनाई थी। इस पर टी-सीरीज ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है

कामरा का BJP और मीडिया पर तंज

27 मार्च को X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कामरा ने मेनस्ट्रीम मीडिया पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा-

“देश की मीडिया सत्तारूढ़ पार्टी की मिस-कम्युनिकेशन विंग बन चुकी है। वे ऐसे मुद्दे उठाते हैं जो देश के लिए जरूरी नहीं हैं। अगर वे ऐसा करना बंद कर दें तो देश पर बहुत बड़ा एहसान होगा।”

IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

  • लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उनके होमग्राउंड पर 5 विकेट से हराया।

  • हैदराबाद ने 9 विकेट पर 190 रन बनाए, जिसे LSG ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया।

  • शार्दूल ठाकुर (4 विकेट, 34 रन) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला।

  • निकोलस पूरन (70) और मिचेल मार्श (52) की बेहतरीन पारियों से लखनऊ को पहली जीत मिली।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने शानदार जीत दर्ज की। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उनके घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम में 5 विकेट से हराया

हैदराबाद की पारी: 190/9

LSG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए

  • ट्रैविस हेड: 47 रन

  • अनिकेत वर्मा: 36 रन

  • LSG के शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए, जबकि प्रिंस यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी को 1-1 विकेट मिला

लखनऊ की पारी: 191/5 (16.1 ओवर)

लखनऊ सुपरजायंट्स ने 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

  • निकोलस पूरन: 70 रन (मैच विनिंग पारी)

  • मिचेल मार्श: 52 रन

  • SRH के कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
haze
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
32 °
Video thumbnail
हिंदी विरोधियों को तालिबानी मुत्तकी ने हिंदी में भाषण देकर चौंकाया, US-NATO भी हैरान !
21:34
Video thumbnail
कट्टरपंथी धमकी देते रह गए, उधर मुस्लिम परिवार को सम्मानित कर CM Yogi ने खेल पलट दिया !
07:59
Video thumbnail
किसानों के सामने PM Modi Congress की उधेड़ी बखियां,सुनकर पूरा देश हैरान रह गए !PM Modi Full Speech
29:36
Video thumbnail
Mayawati Lucknow Rally: मायावती ने मंच से बिना नाम लिए Chandrashekhar Azad को लताड़ा | BSP
08:16
Video thumbnail
‘वो कौन था..पाकिस्तान पर हमला करने से किसने रोका…’ पीएम मोदी ने मुंबई हमले पर कांग्रेस को लपेटा
10:02
Video thumbnail
PM Modi ने Marathi में ऐसा क्या कह दिया सुनते ही सामने बैठी जनता बावली हो गई ! Mumbai | Maharashtra
08:21
Video thumbnail
'रामायण काल फिर से आएगा...' CM Yogi के सनातनी ऐलान से पूरे विपक्ष में मची खलबली ! Lucknow |
21:20
Video thumbnail
PM Modi ने कभी सोचा नहीं होगा Varanasi पहुंकर ये बोल देंगे CM Yogi! UP News | Latest News |
20:19
Video thumbnail
सामने थी लाखों की भीड़! भयंकर गुस्से में Amit Shah ने ठाकरे परिवार को करारा जवाब दिया | Maharashtra
19:56
Video thumbnail
'सोनिया गांधी ने ही मना किया था'Sambit Patra ने सबके सामने बेनकाब कर दिया ! Bhubaneswar | Odisha
08:53

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related