Powered by : PIDIT KO NYAY ( RNI - UPBIL/25/A1914)

spot_imgspot_img

Morning News Brief: अजित पवार की पत्नी बन सकती हैं डिप्टी सीएम; UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक; चांदी ₹21,721, सोना ₹10,705 महंगा

spot_img

Date:

नमस्कार,कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार के अंतिम संस्कार से जुड़ी रही। उनके दोनों बेटों पार्थ और जय पवार ने मुखाग्नि दी। दूसरी बड़ी खबर UGC के नए नियमों पर रोक लगने को लेकर रही।

आज के प्रमुख इवेंट्स:

  • मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
  • महात्मा गांधी की 79वीं पुण्यतिथि पर PM मोदी समेत कई नेता राजघाट में श्रद्धांजलि देंगे।

कल की बड़ी खबरें:

राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार का अंतिम संस्कार, पत्नी सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने की अटकलें तेज

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को राजकीय सम्मान सहित अंतिम विदाई दी  जाएगी। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम देखें और बारामती विमान ...

महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके दोनों बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम विदाई के समय परिवार के सदस्य भावुक नजर आए।

पत्नी सुनेत्रा पवार ने पति के पार्थिव शरीर पर गंगाजल अर्पित कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

वहीं, इस विमान हादसे में जान गंवाने वाली को-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया, जबकि क्रू मेंबर पिंकी माली का अंतिम संस्कार मुंबई के ठाणे में संपन्न हुआ।

अजित पवार के निधन के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र का नया डिप्टी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि वे बारामती विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकती हैं। फिलहाल सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद हैं।

मुख्य बिंदु:

  • बारामती में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अजित पवार का अंतिम संस्कार

  • पार्थ और जय पवार ने दी मुखाग्नि, परिवार और बड़े नेता रहे मौजूद

  • पत्नी सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने और बारामती सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

 

 

 

 

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कहा– गलत इस्तेमाल की आशंका

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक... कहा- नियम अस्पष्ट, गलत  इस्तेमाल हो सकता है | SADAA Times

UGC द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और निर्देश दिया है कि इन नियमों का नया ड्राफ्ट तैयार किया जाए।

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि नए नियमों के कई प्रावधान स्पष्ट नहीं हैं और इनके दुरुपयोग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह के फैसले शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे ले जाने वाले साबित हो सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक अगला आदेश नहीं आता, तब तक देशभर में वर्ष 2012 के पुराने UGC नियम ही लागू रहेंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को तय की गई है।

UGC ने 13 जनवरी को नए नियमों को अधिसूचित किया था, जिसके बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। जनरल कैटेगरी के छात्रों और संगठनों ने आरोप लगाया कि ये नियम उनके साथ भेदभाव करते हैं और इससे मनमाने तरीके से कार्रवाई की जा सकती है। इसी विरोध के चलते मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।

मुख्य बिंदु:

  • सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगाई

  • कोर्ट ने कहा, नियम अस्पष्ट हैं और इनके गलत इस्तेमाल की आशंका है

  • फिलहाल पूरे देश में 2012 के UGC नियम ही लागू रहेंगे

 

 

 

शंकराचार्य से माफी को तैयार प्रयागराज प्रशासन, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने रखीं दो शर्तें

शंकराचार्य से माफी मांगेगा प्रयागराज प्रशासन, अविमुक्तेश्वरानंद ने रखीं ये  2 शर्तें; तभी करेंगे संगम स्नान | Prayagraj administration will apologize  to ...

प्रयागराज प्रवास के बाद काशी लौटे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मीडिया से बातचीत में पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखी। अब प्रयागराज प्रशासन उनके प्रति हुई कथित अनदेखी को लेकर माफी मांगने को तैयार हो गया है।

मीडिया प्रभारी योगीराज सरकार के अनुसार, प्रशासन को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि शंकराचार्य माघ मेला छोड़कर अचानक वाराणसी चले जाएंगे। 28 जनवरी को उनके काशी पहुंचने के बाद लखनऊ से आए दो वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे बातचीत की और पूर्णिमा के दिन सम्मानपूर्वक स्नान कराने का आश्वासन दिया।

हालांकि, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इसके लिए दो स्पष्ट शर्तें रखी हैं। उनका कहना है कि जब तक इन शर्तों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक वह स्नान कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

शंकराचार्य की दो शर्तें इस प्रकार हैं—
पहली, पूरे मामले के लिए जिम्मेदार अधिकारी लिखित रूप में माफी मांगें।
दूसरी, स्नान के दौरान चारों शंकराचार्यों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल को पूरी तरह लागू किया जाए।

बताया जा रहा है कि यह विवाद 18 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन शुरू हुआ था, जब शंकराचार्य के स्नान और प्रोटोकॉल को लेकर प्रशासन और संत समाज के बीच असहमति सामने आई थी।

मुख्य बिंदु:

  • प्रयागराज प्रशासन शंकराचार्य से माफी मांगने को तैयार

  • स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने रखीं दो शर्तें — लिखित माफी और प्रोटोकॉल पालन

  • पूर्णिमा पर सम्मान के साथ स्नान कराने का दिया गया आश्वासन

 

 

 

 

UP के 7 हिंदूवादी युवाओं को निशाना बनाने की साजिश, गुजरात ATS ने रामपुर के युवक को पकड़ा

Rampur Faizan Sheikh Confesses Weapons Bought | ATS Targets UP Hindutva Boys

उत्तर प्रदेश में सात हिंदूवादी युवाओं की हत्या की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से प्रेरित होकर यह साजिश रची जा रही थी। इसका खुलासा रामपुर निवासी फैजान शेख (19) ने पूछताछ के दौरान किया है, जो फिलहाल गुजरात ATS की गिरफ्त में है।

गुजरात ATS ने फैजान को 25 जनवरी को नवसारी के चारपुल इलाके से गिरफ्तार किया था। पेशे से दर्जी फैजान बाहर से सामान्य युवक दिखाई देता था, लेकिन जांच में उसके इरादे बेहद खतरनाक पाए गए।

पूछताछ में सामने आया है कि फैजान इस्लाम और पैगंबर के खिलाफ बयान देने वाले लोगों को निशाना बनाना चाहता था। इसके लिए उसने सात लोगों की एक सूची तैयार की थी, जो जांच एजेंसियों के हाथ लग चुकी है। आरोपी कथित तौर पर कहता था कि इन लोगों की हत्या “दुनिया देखेगी”, ताकि डर का माहौल बनाया जा सके।

जांच एजेंसियां अब यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि फैजान का संपर्क किन-किन लोगों और किन आतंकी नेटवर्क से था, और क्या इस साजिश में कोई और व्यक्ति शामिल है।

मुख्य बिंदु:

  • यूपी के 7 हिंदूवादी युवाओं को निशाना बनाने की साजिश का खुलासा

  • गुजरात ATS ने रामपुर के फैजान शेख को नवसारी से गिरफ्तार किया

  • आरोपी के पास से सात लोगों की सूची बरामद, आतंकी नेटवर्क से संपर्क की जांच जारी

 

 

 

 

चांदी–सोना चौथे दिन भी ऑल टाइम हाई पर, चार दिन में रिकॉर्ड तेजी

चांदी 4 लाख के पार, सोना All Time High पर, सर्राफा बाजार में Gold Silver  Price ने बनाया इतिहास - 22Scope News

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बाजार में दोनों कीमती धातुएं ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई हैं।

एक किलो चांदी की कीमत 21,721 रुपये बढ़कर 3,79,988 रुपये हो गई है। बीते चार दिनों में चांदी कुल 62,283 रुपये महंगी हो चुकी है।

वहीं 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव 10,705 रुपये बढ़कर 1,75,340 रुपये पर पहुंच गया है। सिर्फ चार दिनों में सोना 21,030 रुपये तक महंगा हो चुका है। इस तेजी ने निवेशकों और आम खरीदारों दोनों को चौंका दिया है।

विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा हालात में कीमती धातुओं में अभी और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, खासकर चांदी में तेजी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

चांदी में तेजी के 3 अहम कारण:

  • इंडस्ट्रियल डिमांड: सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के कारण चांदी अब सिर्फ ज्वेलरी नहीं, बल्कि जरूरी कच्चा माल बन चुकी है।

  • ट्रंप का टैरिफ डर: अमेरिका में संभावित टैरिफ नीतियों को लेकर कंपनियां भारी मात्रा में चांदी का स्टॉक जमा कर रही हैं, जिससे ग्लोबल सप्लाई प्रभावित हुई है।

  • मैन्युफैक्चरर्स में होड़: प्रोडक्शन रुकने की आशंका के चलते कंपनियां पहले से खरीदारी कर रही हैं, जिससे आने वाले महीनों में भी तेजी बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

 

संसद में पेश हुआ देश का आर्थिक रिपोर्ट कार्ड, GDP ग्रोथ 7.2% तक रहने का अनुमान

देश का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट संसद में पेश, FY27 में 7.2 फीसदी GDP ग्रोथ  का अनुमान

देश के आर्थिक हालात को दर्शाने वाला इकोनॉमिक सर्वे संसद में पेश कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में यह सर्वे रखा, जिसमें आने वाले वित्त वर्ष 2026–27 (FY27) के लिए अर्थव्यवस्था की तस्वीर सामने रखी गई है।

इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, अगले वित्त वर्ष में भारत की GDP ग्रोथ 6.8% से 7.2% के बीच रहने का अनुमान जताया गया है। रोजगार के मोर्चे पर भी सकारात्मक आंकड़े सामने आए हैं। सर्वे में बताया गया कि अप्रैल से जून 2025 के दौरान देश में 56.2 करोड़ लोग रोजगार में थे और इस अवधि में करीब 8.7 लाख नई नौकरियां सृजित हुईं।

कृषि क्षेत्र में 3.1% की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है, जबकि देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 701 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। निर्यात के मामले में भी भारत ने नया रिकॉर्ड बनाया है। वित्त वर्ष 2024–25 में देश का कुल एक्सपोर्ट 825.3 अरब डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर पर रहा।

इकोनॉमिक सर्वे सरकार के लिए नीति निर्धारण का आधार माना जाता है, जिसमें बीते साल की आर्थिक स्थिति और आने वाले वर्ष की संभावनाओं का आकलन किया जाता है।

इकोनॉमिक सर्वे का इतिहास:
देश का पहला इकोनॉमिक सर्वे वर्ष 1950–51 में पेश किया गया था। उस समय यह केंद्रीय बजट का ही हिस्सा हुआ करता था। वर्ष 1964 के बाद इसे बजट से अलग कर दिया गया। तभी से हर साल बजट से एक दिन पहले इकोनॉमिक सर्वे संसद में पेश किया जाता है।

मुख्य बिंदु:

  • FY27 में GDP ग्रोथ 6.8% से 7.2% रहने का अनुमान

  • अप्रैल–जून 2025 में 56.2 करोड़ लोग रोजगार में, 8.7 लाख नई नौकरियां

  • विदेशी मुद्रा भंडार 701 बिलियन डॉलर और एक्सपोर्ट रिकॉर्ड 825.3 अरब डॉलर

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
88 %
3.6kmh
26 %
Sat
18 °
Sun
24 °
Mon
24 °
Tue
24 °
Wed
25 °

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related