नमस्कार, आप पढ़ रहे है AIN NEWS 1 का स्पेशल Morning News Brief , आपका फीडबैक ही हमे बेहतर बनता है, कृपया कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दे।
कल की बड़ी खबर मणिपुर दौरे से लौटे सांसदों की रही। एक खबर उस आर्मी जवान की रही, जिसे आतंकियों ने अगवा कर लिया और 2 दिन से उसका पता नहीं चल पाया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UP, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के NDA सांसदों से करेंगे मुलाकात । मोदी ने 10 अगस्त तक देशभर के NDA सांसदों से मुलाकात की बात कही है।
- एकनाथ शिंदे गुट को आधिकारिक शिवसेना का दर्जा देने वाले इलेक्शन कमीशन के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी इस मामले में सुनवाई होगी।
अब तक की बड़ी खबरें…
I.N.D.I.A के 21 सांसदों ने मणिपुर राज्यपाल से की मुलाकात
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के 21 सांसदों ने 2 दिन के मणिपुर दौरे पर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी सौंपी, जिसमें शांति बहाली की अपील की गई। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार राज्य में शांति बहाली के लिए कुछ नहीं कर रही। यहां लोगों के पास ना तो खाना है और ना ही दवाएं। इस मामले पर PM की चुप्पी दिखाती है कि वो गंभीर नहीं हैं।
ये खबर अहम क्यों है: विपक्षी गठबंधन का कहना है कि NDA और PM मोदी को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए। विपक्ष चाहता है कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री संसद में बयान दें। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘विपक्षी सांसदों से अपील है कि वे पूरे देश को बताएं कि कांग्रेस के शासन में मणिपुर 6 महीने तक कैसे जलता रहता था, सैकड़ों लोगों की जान चली जाती थी और फिर भी किसी गृह मंत्री या प्रधानमंत्री ने संसद में कोई बयान नहीं दिया।’
सेना के जवान को आतंकियों से किया अगवा, कार में मिले खून के निशान
कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने आर्मी के एक जवान को अगवा किया है। 25 साल के इस जवान का नाम जावेद अहमद वानी है। लेह में पोस्टेड वानी को शनिवार रात करीब 8 बजे अगवा किया गया। वे छुट्टी मनाने घर आए थे। उनकी कार में खून के निशान भी मिले हैं। जवान की तलाश में सेना और पुलिस ऑपरेशन चला रही है।
ये खबर अहम क्यों है: जम्मू-कश्मीर में आर्मी की किडनैपिंग का ये पहला केस नहीं है। मई 2017 में छुट्टी मनाने घर आए सेना के एक अधिकारी औरंगजेब की अगवा कर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा, शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज और जवान इरफान अहमद डार को भी आतंकियों ने उसी वक्त मारा था, जब वो छुट्टी पर अपने घर गए हुए थे।
भारी बारिश से हिमाचल और तेलंगाना में मौतें; 2 घंटे तक बंद रहा बद्रीनाथ नेशनल हाईवे
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से हुई घटनाओं में अब तक 187 लोगों की मौत, 34 लापता हैं। तेलंगाना में एक हफ्ते में 18 लोगों की मौत हो गई। करीब 12 हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। आज केंद्र की एक टीम यहां बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेगी। उत्तराखंड के चमोली में लैंडस्लाइड के बाद करीब 2 घंटे तक बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद रहा।
ये खबर अहम क्यों है: हिमाचल में भारी बारिश से 5,536 करोड़ रुपए की निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। 699 घर पूरी तरह जमींदोज हो चुके
हैं, 468 सड़कें 16 दिन से बंद पड़ी हैं। आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।
पाकिस्तान में आतंकी हमला, 44 लोगों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर में हुए आतंकी हमले में 44 लोगों की मौत , वहीं 200 लोग घायल हैं। मृतकों की संख्याकी कोई पुष्टि नहीं है . ये ब्लास्ट सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जमीयत उलेमा इस्लाम फजल (JUI-F) की रैली में हुआ। हमलावर पार्टी समर्थकों के बीच ही मौजूद था।