नमस्कार,
कल की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसे की है। मालगाड़ी से पैसेंजर ट्रेन की भिड़ंत में 11 की मौत हो गई। दूसरी खबर कांग्रेस नेता शशि थरूर से जुड़ी है जिन्होंने लिखा कि भारत में राजनीति फैमिली बिजनेस बन गया है।
आज का प्रमुख इवेंट:
1. बिहार के बगहा, बेतिया में प्रियंका गांधी की रैली। राजनाथ सिंह बांका और जमुई में सभा करेंगे।
2. न्यूयॉर्क मेयर चुनाव का रिजल्ट आएगा। भारतवंशी जोहरान ममदानी चुनाव जीत सकते हैं।
कल की बड़ी खबरें:
बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 11 की मौत, 20 घायल

मुख्य बिंदु:
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर
हादसे में अब तक 11 यात्रियों की मौत, 20 लोग घायल, जिनमें बच्चे भी शामिल
गैस कटर से बोगी काटकर फंसे यात्रियों को निकाला गया, मुआवजे की घोषणा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जब कोरबा पैसेंजर ट्रेन गटौरा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने गैस कटर की मदद से ट्रेन की बोगियों को काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। हादसे के कारण रेलवे ट्रैफिक प्रभावित हुआ है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बिहार चुनाव प्रचार थमा: तेजस्वी ने महिलाओं को ₹30 हजार देने का वादा, मोदी बोले—NDA की जीत तय

मुख्य बिंदु:
पहले चरण की 121 सीटों के लिए बिहार में चुनाव प्रचार समाप्त
तेजस्वी यादव ने माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को ₹30 हजार देने का वादा किया
पीएम मोदी बोले—NDA भारी बहुमत से जीत रही है, जीत पर पूरा भरोसा
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो गया है। अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने-अपने वादों की झड़ी लगा दी।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो ‘माई बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को एकमुश्त ₹30 हजार की राशि उनके खातों में भेजी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत पहले से ही महिलाओं को प्रति माह ₹2,500 देने का वादा किया गया है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के दौरान महिला कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि उन्हें NDA की भारी जीत पर पूरा भरोसा है। मोदी ने कहा, “मैंने इस चुनाव को करीब से देखा है और यकीन से कह सकता हूं कि NDA इस बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।”
पहले चरण के तहत 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा। इनमें गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, बेगूसराय और लखीसराय जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं।
वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला टीम आज मिलेगी पीएम मोदी से, दिल्ली पहुंची स्पेशल फ्लाइट से
![]()
मुख्य बिंदु:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेगी मुलाकात
पीएम मोदी खिलाड़ियों के साथ डिनर भी करेंगे
साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने जीता पहला विमेंस वर्ल्ड कप, BCCI देगी ₹51 करोड़ इनाम
वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टीम 2 नवंबर को हुए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर चैंपियन बनी थी।
खिलाड़ियों के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में टीम के साथ डिनर करेंगे। भारतीय टीम मुंबई से स्पेशल फ्लाइट के जरिए दिल्ली पहुंच चुकी है, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
यह भारत का विमेंस वर्ल्ड कप में पहला खिताब है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूरी टीम को ₹51 करोड़ रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
शशि थरूर का बयान: भारत में राजनीति ‘फैमिली बिजनेस’ बन गई, वंशवाद छोड़ना होगा
![]()
मुख्य बिंदु:
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वंशवादी राजनीति पर उठाए सवाल
कहा—परिवारवाद खत्म हुए बिना लोकतंत्र का असली अर्थ पूरा नहीं होगा
थरूर ने अपने लेख में नेहरू-गांधी परिवार का भी किया उल्लेख
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत की वंशवादी राजनीति पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन प्रोजेक्ट सिंडिकेट में प्रकाशित अपने लेख में लिखा कि भारत में राजनीति अब “फैमिली बिजनेस” बन चुकी है।
थरूर का कहना है कि जब तक राजनीति कुछ चुनिंदा परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती रहेगी, तब तक लोकतांत्रिक शासन प्रणाली का असली उद्देश्य पूरा नहीं हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वंशवाद केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों में भी राजनीतिक परिवारों का दबदबा देखा जा सकता है।
अपने लेख में थरूर ने नेहरू-गांधी परिवार का उदाहरण देते हुए लिखा कि यह भारत का सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवार है, जिसकी जड़ें आजादी के आंदोलन से जुड़ी हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस प्रभाव के कारण जनता में यह धारणा मजबूत हुई है कि राजनीति कुछ परिवारों का जन्मसिद्ध अधिकार बन चुकी है।
43 साल बाद बेगुनाही साबित: अमेरिकी जेल से रिहा हुए भारतीय सुब्रमण्यम वेदम, अब डिपोर्टेशन पर रोक

मुख्य बिंदु:
भारतीय मूल के सुब्रमण्यम वेदम 43 साल तक अमेरिका की जेल में रहे
1980 में क्लासमेट की हत्या के झूठे आरोप में फंसे थे
अदालत ने अब डिपोर्टेशन पर रोक लगाई, वेदम हुए बरी
अमेरिका में झूठे आरोपों में 43 साल तक जेल में रहने वाले भारतीय मूल के सुब्रमण्यम वेदम को आखिरकार न्याय मिला है। वेदम को हाल ही में जेल से रिहा किया गया, लेकिन रिहाई के तुरंत बाद अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
हालांकि, दो अलग-अलग अमेरिकी अदालतों ने अब उनके डिपोर्टेशन यानी भारत भेजने की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है। इससे वेदम को अस्थायी राहत मिली है।
1980 में वेदम पर उनके एक क्लासमेट की हत्या का आरोप लगा था। उन्होंने हमेशा अपनी बेगुनाही का दावा किया, लेकिन इसके बावजूद 1983 और 1988 में उन्हें दो बार दोषी ठहराया गया और बिना पैरोल के आजीवन कारावास की सजा दी गई। दशकों बाद अदालत में पेश हुए नए सबूतों के आधार पर वेदम को आखिरकार बेगुनाह घोषित किया गया।
एशिया कप विवाद: हारिस रऊफ पर 2 मैच का बैन, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की फीस भी कटी

मुख्य बिंदु:
ICC ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को 2 मैचों के लिए निलंबित किया
रऊफ ने भारत के खिलाफ मैच में ‘फाइटर प्लेन गिराने’ का इशारा किया था
सूर्यकुमार यादव की 30% मैच फीस भी काटी गई, उन्होंने पाक कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर 2 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। रऊफ ने 21 सितंबर को भारत के खिलाफ खेले गए एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान मैदान पर अनुशासनहीन हरकत की थी।
रऊफ बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय भारतीय दर्शकों की ओर फाइटर प्लेन गिराने का इशारा करते नजर आए थे। ICC ने इसे “अनुचित और उकसाने वाला व्यवहार” माना और उन पर कार्रवाई की। इसके चलते वे अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर को होने वाले दो वनडे मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
ICC की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी जुर्माना लगाया गया है। सूर्यकुमार की मैच फीस का 30% हिस्सा काटा गया है, क्योंकि उन्होंने एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार किया था।
कोलकाता में ममता बनर्जी का विरोध मार्च: SIR प्रक्रिया को बताया ‘राजनीतिक हथियार’

मुख्य बिंदु:
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने SIR (वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन) के खिलाफ कोलकाता में निकाला मार्च
3.8 किमी लंबी रैली में अभिषेक बनर्जी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल
ममता का आरोप—SIR के ज़रिए 2026 विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में धांधली की कोशिश
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रक्रिया वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन से जुड़ी है, जिसे ममता बनर्जी ने “राजनीतिक हथियार” करार दिया।
करीब 3.8 किलोमीटर लंबी इस रैली में उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। भीड़ में ‘लोकतंत्र बचाओ’ के नारे गूंजते रहे।
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि SIR का इस्तेमाल 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में चुपचाप गड़बड़ी करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “जैसे हर उर्दू बोलने वाला पाकिस्तानी नहीं होता, वैसे ही हर बांग्ला बोलने वाला बांग्लादेशी नहीं होता।”
मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से इस प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए और कहा कि उनकी पार्टी इसे जनता के अधिकारों की लड़ाई के रूप में देखती है।



















