नमस्कार,
कल की बड़ी खबर पाकिस्तान के दावे से जुड़ी रही। उसने कहा कि भारत से लड़ाई में उसका बहुत फायदा हुआ। वहीं, दूसरी बड़ी खबर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के BJP को लेकर दिए बयान पर है।
आज के प्रमुख इवेंट्स:
- महाराष्ट्र BMC चुनाव के लिए 15 जनवरी को हुई वोटिंग का रिजल्ट आएगा। इसमें मुंबई, पुणे समेत 29 नगर निगम शामिल हैं।
- पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में राज्य के सबसे बड़े महाकाल मंदिर का शिलान्यास करेंगी।
- PM मोदी दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर होने वाले प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे।
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘समृद्धि यात्रा’ निकालेंगे।
- ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने का ASI सर्वे कराने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
कल की बड़ी खबरें:
भारत से संघर्ष के बाद पाकिस्तान का दावा: JF-17 फाइटर जेट्स की बढ़ी वैश्विक मांग
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत के साथ हुए संघर्ष के बाद उसके फाइटर जेट्स की अंतरराष्ट्रीय मांग में इजाफा हुआ है। शहबाज शरीफ के अनुसार, इस संघर्ष के बाद कई देशों ने पाकिस्तानी फाइटर जेट्स खरीदने में रुचि दिखाई है।
JF-17 थंडर एक मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर जून 2007 में विकसित किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश, सूडान, लीबिया, सऊदी अरब, इराक और इंडोनेशिया जैसे देशों ने JF-17 थंडर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया लगभग 40 JF-17 फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी में है। वहीं, बांग्लादेश को भी JF-17 की आपूर्ति किए जाने की संभावना है। कीमत के लिहाज से JF-17 को भारत के तेजस, अमेरिका के F-16 और रूस के MiG-29 की तुलना में सस्ता बताया जा रहा है, जिससे इसकी मांग बढ़ रही है।
मुख्य बिंदु
-
पाकिस्तान का दावा है कि भारत से संघर्ष के बाद JF-17 की अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ी
-
कई एशियाई और मध्य-पूर्वी देशों ने JF-17 खरीदने में रुचि दिखाई
-
तेजस, F-16 और MiG-29 की तुलना में JF-17 को अधिक किफायती माना जा रहा है
I-PAC रेड मामला: सुप्रीम कोर्ट ने ED अफसरों पर दर्ज FIR पर लगाई रोक, ममता सरकार को नोटिस
I-PAC रेड से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अफसरों के खिलाफ दर्ज FIR पर 3 फरवरी तक रोक लगा दी है। अदालत ने ममता बनर्जी की सरकार को नोटिस जारी करते हुए दो हफ्तों में जवाब मांगा है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार प्रवर्तन निदेशालय के कामकाज में दखल न दे और एजेंसी को निष्पक्ष व ईमानदारी से अपना काम करने दिया जाए।
ED का आरोप है कि 8 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के आईटी हेड प्रतीक जैन के घर और उनसे जुड़ी कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ हुई। एजेंसी के मुताबिक, छापे के समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जबरन परिसर में घुसीं और कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गईं। यह मामला I-PAC से जुड़ा बताया जा रहा है।
मुख्य बिंदु
-
सुप्रीम कोर्ट ने ED अफसरों पर दर्ज FIR पर 3 फरवरी तक रोक लगाई
-
ममता सरकार को दो हफ्तों में जवाब देने का निर्देश
-
ED का आरोप, छापे के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ हुई
मणिकर्णिका घाट विवाद पर सियासत तेज: अखिलेश बोले— काशी बनेगी BJP के विनाश का कारण, प्रियंका ने कहा— धरोहर मिटाना घोर पाप
काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण और पुनर्विकास को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस परियोजना पर सवाल उठाए हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि अविनाशी काशी ही भारतीय जनता पार्टी के विनाश का कारण बनेगी। उनका आरोप है कि सरकार धार्मिक स्थलों के नाम पर केवल पैसा कमाने की राजनीति कर रही है।
वहीं प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि देश की धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को मिटाना घोर पाप है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दो सवाल पूछे हैं।
मणिकर्णिका घाट पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास परियोजना चल रही है। इसके तहत घाट के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया है। निकले मलबे को बड़ी नावों की मदद से गंगा नदी के पार भेजा जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि तोड़फोड़ के दौरान मिली कलाकृतियों को सुरक्षित रखा गया है।
मुख्य बिंदु
-
मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर सपा और कांग्रेस ने उठाए सवाल
-
अखिलेश यादव ने BJP पर काशी की आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाया
- 25 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत घाट के कुछ हिस्सों का ध्वस्तीकरण जारी
मकर संक्रांति पर देशभर में आस्था और उत्सव, प्रयागराज में 91 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान; पतंगबाजी में 17 मौतें
देशभर में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया। वहीं प्रयागराज के संगम में 91 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।
उत्सव के बीच पतंगबाजी से जुड़े हादसों की खबरें भी सामने आईं। पिछले दो दिनों में अलग-अलग राज्यों में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें गुजरात में 9, राजस्थान में 6, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 1-1 मौत दर्ज की गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई। नाथ परंपरा के अनुसार उन्होंने गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की, इसके बाद गले में लटकी सीटी बजाई और दंडवत होकर प्रणाम किया।
मुख्य बिंदु
-
मकर संक्रांति पर प्रयागराज संगम में 91 लाख श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
-
पतंगबाजी से जुड़े हादसों में दो दिनों में 17 लोगों की मौत
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत विधि से पूजा की
MP में असम के छात्र पर हॉस्टल में हमला: चेहरे पर लात-घूंसे, नाक टूटी; पीड़ित बोला— हत्या का डर
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले असम के छात्र हीरोस ज्योतिदास के साथ गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि 5–6 युवक उसके हॉस्टल कमरे में घुसे, नाम और राज्य पूछने के बाद उस पर लात-घूंसे बरसाने लगे।
हमले में छात्र की नाक टूट गई है और वह बुरी तरह घायल है। पीड़ित ने कहा कि उसे जान का खतरा महसूस हो रहा है और वह डरा हुआ है। घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित छात्रों को निष्कासित कर दिया है।
मारपीट की घटना के विरोध में छात्रों ने परिसर में घेराव किया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए पांच छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।
मुख्य बिंदु
-
हॉस्टल कमरे में घुसकर असम के छात्र पर हमला, नाक टूटी
-
छात्र ने जताया जान का डर, गंभीर चोटें आईं
-
पांच आरोपित छात्रों पर केस दर्ज, विश्वविद्यालय से निष्कासन























