Friday, November 22, 2024

Morning News Brief: पूर्व बीजेपी नेता पर बढ़ा इनाम अब हुआ ₹1 लाख; धमकी देने के मामले में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को जेल; चांद की मिट्टी को पिघलकर बनेगी सड़क

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, आपको यह ब्रीफ कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं ।

 

आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर रहेगी नजर –

 

  • PM मोदी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 141वें अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) का उद्घाटन करेंगे। 1983 के बाद भारत दूसरी बार इस सत्र की मेजबानी करेगा।
  • अंबेडकर की भारत के बाहर सबसे बड़ी प्रतिमा का अमेरिका में उद्घाटन किया जाएगा। 125 फीट की इस मूर्ति को स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी नाम दिया गया है।

 

अब तक की बड़ी खबरें:-

कानपुर में किसान के आत्महत्या मामले में पूर्व बीजेपी नेता पर इनामी राशि बढ़ाकर ₹1 लाख की गई

कानपुर (उत्तर प्रदेश) में ट्रेन के आगे कूदकर एक किसान द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पूर्व बीजेपी नेता प्रियरंजन समेत 4 लोगों पर घोषित इनामी राशि को बढ़ाकर ₹1-1 लाख किया गया है। किसान ने बीजेपी नेता पर फर्जी चेक देकर ₹6.29 करोड़ की ज़मीन हड़पने का आरोप लगाया था। नेता पर 6.5 बीघा ज़मीन हड़पने का आरोप है।

 

धमकी देने के मामले में यूपी के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को हुई 14 महीने जेल की सज़ा

डिबाई (यूपी) विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके गुड्डू पंडित को स्पेशल कोर्ट (एमपी-एमएलए) ने 2011 के एक मामले की सुनवाई करते हुए 14 महीने जेल की सज़ा सुनाई है। गौरतलब है कि डिबाई निवासी राकेश शर्मा ने चुनाव ना लड़ने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए गुड्डू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी

 

इज़रायल-फिलिस्तीन मामले में उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: यूपी के सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को इज़रायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर नफरत व उन्माद फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, “किसी के भी द्वारा विवादित बयान जारी नहीं किया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर भारत सरकार के विचारों के उलट कोई भी गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी।”

 

गैंगस्टर ऐक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी की याचिका पर एससी ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर ऐक्ट से संबंधित 23 साल पुराने एक मामले में सज़ायाफ्ता गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भेजकर चार हफ्तों में जवाब मांगा है। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले में अंसारी को दोषी ठहराते हुए 5 साल की सज़ा सुनाई थी जिसे अंसारी ने रद्द करने की मांग की थी।

वैज्ञानिकों ने सनलाइट की मदद से चंद्रमा की मिट्टी को पिघलाकर सड़कें बनाने का प्लान किया पेश

वैज्ञानिकों ने सनलाइट कंसंट्रेटर की मदद से लूनर सॉयल को पिघलाकर चंद्रमा पर सड़कें और लैंडिंग / लॉन्चपैड बनाने का प्लान पेश किया है। वैज्ञानिकों ने इसके लिए उच्च क्षमता वाले CO2 लेज़र के साथ वैकल्पिक लूनर सॉयल को पिघलाकर उसकी इंटरलॉकिंग क्षमता को प्रदर्शित किया जिसका इस्तेमाल सड़क निर्माण व लैंडिंग के समय धूल का फैलाव रोकने में हो सकता है।

 

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads