आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, आपको यह ब्रीफ कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं ।
आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर रहेगी नजर –
- बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जाएंगे। दो दिन के दौरे में वे आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। साथ ही ओल्ड लिपुलेख में साइट सीइंग स्थल का उद्घाटन करेंगे।
यूपी में लिव-इन पार्टनर पर हमले के आरोपी ने की हिरासत से भागने की कोशिश, मुठभेड़ में हुआ घायल
नोएडा (उत्तर प्रदेश) पुलिस ने शादीशुदा लिव-इन पार्टनर पर 12 से ज़्यादा बार चाकू से वार करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद करने के लिए ले जाने के दौरान उसने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की। वहीं, इस दौरान हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया।
बलिया में प्रेमिका के बातचीत करने से मना करने पर युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बलिया में 19 वर्षीय एक युवक ने मंगलवार को घर के कमरे में सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। एसएचओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि युवक का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था व दोनों में हमेशा बातचीत होती थी। बकौल एसएचओ, लड़की के बात करने से मना करने पर युवक ने यह कदम उठाया।
खोदकर यहीं गाड़ दूंगा, कई पुश्तें सुधर जाएंगी: यूपी में विवाद सुलझाने के दौरान शख्स से सीओ
सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) में विवादित जमीन पर दुर्गा पंडाल लगाने की शिकायत पर सोमवार को विवाद सुलझाने पहुंचे सीओ (डुमरियागंज) सुजीत राय का एक वीडियो सामने आया है। वह एक शख्स से कह रहे हैं, “जो नौटंकी करेगा उसे खोदकर यहीं गाड़ दूंगा…कई पुश्तें सुधर जाएंगी।” पुलिस ने बताया, “मामले में एएसपी सिद्धार्थनगर को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।”
कौन है इज़रायल पर हालिया हमले का मास्टरमाइंड मोहम्मद दाएफ ?
2002 से हमास की मिलिट्री विंग के कमांडर मोहम्मद दाएफ को इज़रायल पर हालिया हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। ‘द गेस्ट’ निकनेम से कुख्यात दाएफ का जन्म गाजा के शरणार्थी शिविर में हुआ था। दाएफ की हत्या की 7 बार कोशिश हो चुकी है और वह अपनी एक आंख, एक हाथ और एक पैर गंवा चुका है।
मौत के 128 साल बाद अमेरिका में दफनाया गया चोर, शव को गलती से बना दिया गया था ममी
अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में ‘स्टोनमैन विली’ नाम से जाने गए एक चोर को उसकी मौत के 128 साल बाद दफनाया गया है। दरअसल, चोर की मौत 1895 में जेल में हुई थी और फ्यूनरल होम में उसके शव को कोई लेने नहीं गया था जिसके बाद शव की देखरेख करने वालों ने गलती से उसकी ममी बना दी थी।