आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर रहेगी नजर –
- गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक होगी। इसमें MP-UP सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दिल्ली के विज्ञान भवन में GST काउंसिल की 52वीं बैठक होगी। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल पर लगने वाले 18 फीसदी GST को घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है।
अब तक की बड़ी खबरें –
भारत के ओजस ने जीता एशियाड में तीरंदाज़ी में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक, अभिषेक को मिला रजत
21 वर्षीय भारतीय तीरंदाज़ ओजस प्रवीण देवताले ने शनिवार को एशियाड में पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ओजस ने फाइनल में हमवतन अभिषेक वर्मा को हराकर 19वें एशियाड में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता। वहीं, अभिषेक ने इन गेम्स में एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता है।
यूपी में साइबर अपराधियों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर दो लोगों से ठगे करीब ₹43 लाख
यूपी में साइबर ठगों ने गाज़ियाबाद के मनोज डी सोनी और नोएडा के मृदुल घोष नामक शख्स से कथित तौर पर करीब ₹43 लाख की ठगी की है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में आरोपियों ने दोनों को कुछ पार्ट टाइम काम दिया फिर धीरे-धीरे अपने जाल में फंसा कर दोनों से क्रमशः ₹23 लाख व ₹20 लाख की ठगी की।
मुझ पर कोई कर्ज़ नहीं, न ही ज़मीन नीलाम हुई: राजस्थान में बीजेपी के पोस्टर में दिखा किसान
बीजेपी ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत हाल ही में राज्यभर में पोस्टर लगाया जिसमें लिखा था, “19,000 से अधिक किसानों की ज़मीनें नीलाम… नहीं सहेगा राजस्थान। ” पोस्टर में दिख रहे बुज़ुर्ग किसान ने इस दावे को गलत ठहराते हुए कहा, “मुझ पर कोई कर्ज़ नहीं है, न ही ज़मीन नीलाम हुई… (बिना पूछे) मेरी फोटो क्यों छापी ? केस दर्ज कराऊंगा।”
‘आप’ सांसद राघव चड्ढा को टाइप-7 बंगले में रहने का अधिकार नहीं: दिल्ली की अदालत
दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि राज्यसभा सचिवालय द्वारा आवंटन रद्द किए जाने के बाद ‘आप’ सांसद राघव चड्डा को दिल्ली में टाइप-7 बंगले में रहने का अधिकार नहीं है। मार्च में आवंटन रद्द होने पर राघव कोर्ट पहुंचकर स्टे ऑर्डर लिया था। टाइप-7 बंगला आमतौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री/ राज्यपाल / मुख्यमंत्री रहे चुके सांसदों को आवंटित होता है।
यूपी में बदले गए 3 रेलवे स्टेशनों के नाम, प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे गए
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में 3 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलकर प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे गए हैं। उत्तर रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन किया गया है जबकि अंतू जंक्शन का नाम मां चन्दिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज का नाम शनिदेव धाम बिशनाथगंज किया गया है।