नमस्कार, आज के Morning News Brief में पढ़िए मोदी का वो बयान जो चर्चा में है, साथ ही कनाडा स्थित हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गयी है, 50 से ज्यादा गोलियां चलायी। वहीँ मणिपुर में लापता हुए 2 छात्रों के शवों की फोटो आने के बाद विरोध प्रदर्शन।
लेकिन, उससे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर होगी नजर
- राजकोट में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के जबलपुर में हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का करेंगी शिलान्यास, साथ ही इंदौर में स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में भी शामिल होंगी।
अब तक की बड़ी खबरें
रोजगार मेले के दौरान मोदी बोले- देश का माल चोरी करने वालों की जगह जेल में
भारत मंडपम में हुए G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में शामिल हुए PM Narendra Modi, उन्होंने कहा, ‘मुझ पर लोगों को जेल में डालने के आरोप हैं। आप बताएं देश का माल चोरी करने वालों को कहां रहना चाहिए।’ इस पर ऑडियंस ने जवाब दिया- जेल। फिर मोदी ने कहा कि आप जो चाहते हैं, वही मैं कर रहा हूं। PM Narendra Modi ने 9वें रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को वर्चुअली जॉइनिंग लेटर भी बांटे। ये मेले देशभर में 46 जगहों पर लगाए गए।
सिख गेटअप में आये बदमाशों ने की Hardeep Singh Nijjar की हत्या, 50 से ज्यादा गोलियां की फायर
अमेरिकी न्यूज वेबसाइट वॉशिंगटन पोस्ट ने दवा किया है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या सिख गेटअप में आए हमलावरों ने की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने 2 कारों से पीछा कर Hardeep सिंह Nijjar के पिकअप ट्रक को रोका। उन्होंने कार से उतर कर करीब 50 गोलियां फायर की, जिनमें से 34 गोलियां निज्जर को लगीं। लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए।
पुलिस और स्टूडेंट्स के बीच झड़प, मणिपुर में 5 दिनों के लिए इंटरनेट बैन
जुलाई में मणिपुर के दो स्टूडेंट्स लापता हो गए । 23 सितंबर को इंटरनेट बैन हटने के बाद सोशल मीडिया पर उनके शव के फोटो वायरल हुए। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद, मणिपुर की राजधानी इंफाल में सुरक्षाबलों और स्टूडेंट्स के बीच झड़प हो गई। इसमें एक टीचर और 53 स्टूडेंट घायल हो गए। घटना के बाद अगले 5 दिनों के लिए फिर से इंटरनेट बैन कर दिया गया है । 29 सितंबर तक स्कूल भी बंद रहेंगे।
UNSC में बदलाव की मांग भी दौहराते हुए जयशंकर बोले – राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देना गलत
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UN की जनरल असेंबली को संबोधित किया और कनाडा का नाम लिए बिना कहा, ‘राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देना गलत है। संप्रभुता का सम्मान जरूरी है, पर ये सिलेक्टिव नहीं होना चाहिए। चरमपंथ और हिंसा पर एक्शन राजनीतिक सहूलियत के हिसाब से नहीं लेना चाहिए। जब वास्तविकता, बयानबाजी से कोसों दूर हो जाए तो हमारे भीतर इसके खिलाफ आवाज उठाने का साहस होना चाहिए।’
फोटोज जो चर्चा में है –
टेस्ला CEO एलन मस्क ने हंगरी की प्रेसिडेंट कैटलिन नोवाक से मुलाकात की। दोनों ने पश्चिमी देशों में घटती पॉपुलेशन के बारे में बातचीत की। इस दौरान मस्क का बेटा उनके कंधे पर बैठा रहा। कैटलिन ने कहा कि बच्चे पैदा नहीं करना हमारे समय की सबसे बड़ी चिंता है।