नमस्कार, आप पढ़ रहे है AIN NEWS 1 का स्पेशल Morning News Brief , आपका फीडबैक ही हमे बेहतर बनता है, कृपया कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दे
कल की बड़ी खबर राजनीति से जुड़ी रही। भाजपा ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। वहीं, पाकिस्तान में आतंकवादी यासीन मलिक की पत्नी को प्रधानमंत्री का सलाहकार बनाया गया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की महत्वपूर्ण घटनाए जिन पर रहेगी नजर :
- सुप्रीम कोर्ट में बिहार जातिगत सर्वे पर रोक लगाने वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी। 14 अगस्त को कोर्ट ने बिहार में चल रहे जाति-आधारित जनगणना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित करने के मामले में संसद की विशेषाधिकार समिति आज बैठक करेगी। 10 अगस्त को संसद के मानसून सत्र के दौरान अधीर रंजन को गलत आचरण के चलते लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया था।
अब तक की बड़ी खबरे :
मणिपुर हिंसा की जांच करेंगे 53 सीबीआई अफसर
मणिपुर हिंसा के मामलों की जांच के लिए CBI ने 53 अफसरों की लिस्ट तैयार की है। इनमें 29 महिलाएं शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह अपनी तरह का पहला मोबिलाइजेशन है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में महिला अधिकारियों को एक साथ सर्विस में तैनात किया गया है। CBI मणिपुर हिंसा से जुड़े 17 मामलों की जांच कर रही है। इनमें महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से संबंधित दो मामले भी शामिल हैं।
पाकिस्तान में आतंकी यासीन मलिक की पत्नी बानी PM की एडवाइजर
जम्मू-कश्मीर के आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के केयर टेकर प्राइम मिनिस्टर का सलाहकार बनाया गया है। वह अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी है, जिस पर युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने का आरोप है। मुशाल मलिक के पास पाकिस्तान के अलावा ब्रिटेन की नागरिकता है, पाक में दोहरी नागरिकता वाले फुल टाइम मिनिस्टर नहीं बन सकते, लेकिन एडवाइजर बनाया जा सकता है।
मलेशिया प्लेन क्रैश में 10 की मौत, एयरपोर्ट के बजाय हाईवे पर करने लगा लैंड
मलेशिया के सेलांगोर में एक प्राइवेट प्लेन दो वाहनों से टकराकर क्रैश हो गया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। प्लेन में 2 क्रू मेंबर और 6 पैसेंजर सवार थे। हादसे में सड़क से गुजर रहे दो लोगों की भी मौत हुई है। हादसे से कुछ देर पहले प्लेन का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया था। यह हाईवे पर लैंड करने लगा, उसी दौरान एक कार और एक बाइक से टकरा गया।
MP-CG में भाजपा की पहली लिस्ट जारी; मध्यप्रदेश के 39, छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवार
भाजपा ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही मध्य प्रदेश की 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। ये सभी वो सीटें हैं, जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है और BJP लगातार दो बार से हार रही है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन सीट से उनके भतीजे विजय बघेल को उतारा है।
2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी गदर-2
गदर-2, पठान के बाद 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने 238 करोड़ रुपए कमाने वाली द केरला स्टोरी को पीछे कर दिया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस में सिर्फ 6 दिन में गदर-2 की टोटल कमाई 261.35 करोड़ रुपए हो गई है। अब 543.05 करोड़ कमाने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान ही गदर-2 से आगे है।